लक्जमबर्ग में जीका विषाणु का पहला मामला सामने आया है. ग्रैंड ड्यूक के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, लक्जमबर्ग निवासी 65 वर्षीय महिला मेक्सिको के दौरे पर इस विषाणु से संक्रमित हुईं. आधिकारिक बयान के मुताबिक, वह अस्पताल में भर्ती नहीं हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. संक्रमित व्यक्ति से किसी और व्यक्ति के स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं है. एजेंसी ने कहा कि यह उल्लेख किया जाना चाहिए कि लक्जमबर्ग में इस विषाणु का प्रसार करने वाले मच्छर की प्रजाति (एडिस एजिप्टी) नहीं है.