सावधान! चिकनगुनिया हो सकता है जानलेवा अगर...
नईदिल्लीः अभी तक डेंगू और मलेरिया को ही देश में जानलेवा माना जा रहा था लेकिन कल ही राजधानी दिल्ली में चिकनगुनिया से मौत के तीन मामले सामने आए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर चिकनगुनिया किन लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है? डॉक्टर्स द्वारा एबीपीन्यू्ज को जानकारी दी गई के मुताबिक, बच्चों और बुजुर्गों में चिकनगुनिया जानलेवा हो सकता है. इसके अलावा कई और कारण हैं जैसे-
खुद से कोई दवा ना लें.
तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें.
अगर आपको डायबिटीज है तो आप सादा पानी अधिक पीएं.
तरल पदार्थों में ओआरएस का घोल, नारियल पानी, ग्लूकोज, नींबू पानी या सादा पानी पी सकते हैं.
पानी या अन्य तरल पदार्थ अधिक से अधिक पीएं.
ऐसे लोग जिनको कोई बीमारी है और चिकगुनिया हो गया उन्हें सबसे पहले तो ब्लड प्रेशर नियंत्रित रखना चाहिए.
आपको दिल संबंधी किसी भी तरह की कोई बीमारी हो.
कोई अन्य गंभीर बीमारी है.
बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है तो ऐसे में इन्हें भी चिकगुनिया से जान का जोखिम बना रहता है.
लंबे समय से गंभीर बीमारी है.
ब्लडप्रेशर अधिक है.
आपको डायबिटीज हैं.
न्यूरो संबंधी कोई समस्या है.
किडनी संबंधी कोई दिक्कत है.
अगर आपकी उम्र 60 साल या इससे अधिक है.