गर्मी का पारा 45 डिग्री के पार जा रहा है. उत्तर भारत गर्मी से तप रहा है. ऐसे में क्या आप जानना नहीं चाहेंगे आखिर लू कब लगती है और उससे मौत कैसे होती हैं. गर्मी में किन चीजों का ध्यान रखें. हाल ही में एबीपीन्यूज ने एक वायरल मैसेज की जांच के दौरान दिल्ली के फीजिशियन से बात की जिन्होंने बताया कि लू लगने पर मौत होने का क्या कारण है? आप भी जानिए और सावधान हो जाइए. देखिए, गर्मी में लगने वाली लू पर एक विशेष पेशकश.