वजन कम करना है तो डायट में शामिल करें भुट्टा
ABP News Bureau | 30 Mar 2018 07:13 PM (IST)
1
भुट्टा यानी मक्का में विटामिन, मिनरल्स और कई जरूरी एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. जिससे कई गंभीर बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है.
2
दिल की बीमारियों से बचने में मददगार.
3
दांतों को मजबूत बनाने में फायदेमंद.
4
याददाश्त करता है मजबूत.
5
एनीमिया से बचाव करने में मददगार.
6
अल्सर से बचाव.
7
कैंसर से होता है बचाव.
8
हड्डियां मजबूत बनती हैं.
9
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन भुट्टे के सेवन से आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं.
10
यूं तो आप बरसात के मौसम में खूब भुट्टा होंगे और अक्सर स्वीट कॉर्न भी धूमते-फिरते खा ही लेते होंगे. लेकिन क्या आपने कभी भुट्टे के फायदों के बारे में सुना है. आज हम आपको भुट्टा खाने के कुछ ऐसे फायदों के बारे में बात रहे हैं जिसे जानकर आप रोजाना भुट्टा खाने लगेंगे.