पैर के अंगुठे में दर्द कहीं इस वजह से तो नहीं!
किडनी फंक्शन टेस्ट यानी 'के.एफ.टी' टेस्ट से आप आसानी से जान सकते हैं आपको गाउट की समस्या है या नहीं. इतना ही नहीं, समय रहते किडनी से होने वाली समस्या से बच सकते हैं. खासकर, ये उन लोगों को कराना चाहिए, जिनको हाई ब्लड प्रेशर है या जिनको पहले भी किडनी की कोई समस्या हुई है या किडनी स्टोन की समस्या हुई है, क्योंकि इससे आप जान सकते है किडनी की हेल्थ कैसी है.
जब किडनी ढंग से काम नहीं करती है. तो हमारे शरीर में यूरिया, यूरिक एसिड ये सभी टॉक्सिंस को बढाना शुरू कर देती है जिसकी वजह से कई बीमारियां हो जाती हैं.
लेकिन किडनी फंक्शन टेस्ट कराने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. टेस्ट से पहले एल्को हल, हैवी नॅान वेजिटेरियन डाइट नहीं लेनी चाहिए.
इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ टेस्ट करवाएं जिससे कि आप पहचान कर सकें कि आपका यूरिक एसिड बढ़ रहा है या नहीं क्योंकि बढ़ा हुआ यूरिक एसिड ही गाउट का कारण है.
कई लोगों को पैर के अंगूठे में बार-बार दर्द होता है और ये दर्द इतना तेज होता है कि उन्हें पेनकिलर्स खाने पड़ते हैं और कई बार काफी समय तक दर्द चलता रहता है. तो ये दर्द गाउट की वजह से भी हो सकता है. अगर ये गाउट का दर्द है तो इसे समय रहते कंट्रोल कर सकते हैं और इसको बढ़ने से रोक सकते हैं.
गाउट की पहचान के लिए कई और भी है टेस्ट हैं जैसे कि ब्लड यूरिया नाईट्रोजन, यूरिक एसिड, क्रियेटनाइंग, किडनी फंक्शन टेस्ट में ये तीनों टेस्ट शामिल होते हैं जो आपको बता सकते हैं कि आपकी किडनी सही तरह से फंक्शन कर रही है या नहीं.
कई लोगों को गाउट की तकलीफ होती है यानी उनके पैर के अंगूठे में दर्द होता है, मगर आप समय रहते गाउट की समस्या को कंट्रोल कर सकते हैं. आज हम बात करेंगे क्या चीजें हैं या कौन से टेस्ट हैं, जिससे आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं.