'बबल ब्यॉय' रोग के इलाज में मददगार नई जीन थेरेपी
एजेंसी | 22 Apr 2016 03:14 AM (IST)
एक नई जीन थेरेपी बड़े बच्चों और युवा वयस्कों की गंभीर अनुवांशिक बीमारी 'बबल ब्यॉय' की चिकित्सा में मददगार साबित हो सकती है. अमेरिकी शोध से बुधवार को यह जानकारी मिली. अब तक जीन थेरेपी केवल एक्स संबंधित गंभीर संयुक्त प्रतिरक्षा की कमी (एससीआईडी-एक्स1) वाले शिशुओं में ही सफल रही है, लेकिन एक छोटे से चिकित्सीय परीक्षण से पता चला है कि यह नया उपचार कुछ बड़े बच्चों और युवा वयस्कों की सामान्य प्रतिरक्षा क्रियातंत्र को कम से कम दो से तीन सालों में बेहतर कर सकता है. यह थेरेपी अमेरिका के सैंट जूड चिल्ड्रंस रिसर्च हॉस्पिटल और यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ द्वारा विकसित की गई है. सैंट जूड चिल्ड्रन्स रिसर्च हॉस्पिटल से इस अध्ययन के मुख्य लेखक ब्रायन सोरनटिनो ने बताया, "इस अध्ययन में अधिक उम्र के रोगियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य लाभ पर मिले निष्कर्षो ने हममें उम्मीद जताई है कि यह नवीन जीन थेरेपी प्रतिरक्षा क्रियातंत्र में सुधार कर इस घातक बीमारी से पीड़ित युवा रोगियों के जीवन को बदलने में मददगार होगी." यह शोध 'यूएस जर्नल साइंस ट्रांसलेशनल मेडिसिन' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.