फ्लोरिडा में जीका वायरस के 4 नए मामलों की पहचान
एजेंसी | 11 Aug 2016 02:40 AM (IST)
अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में जीका वायरस के चार नए मामलों की पहचान हुई, जो संभवत: स्थानीय तौर पर संक्रमित मच्छर के काटने से प्रसारित हुए हैं. इन मामलों की कुल संख्या 21 हो गई है. राज्य के गवर्नर रिक स्कॉट ने मंगलवार को कहा कि अब तक अमेरिका में फ्लोरिडा इकलौता राज्य है, जहां मच्छरों के द्वारा घरेलू जीका संचरण के मामले सामने आए हैं. स्कॉट ने कहा कि सक्रिय संचरण क्षेत्र मियामी से केवल एक वर्ग मील (2.6 वर्ग किलोमीटर ) की दूरी से भी कम है. स्कॉट ने गर्भवती महिलाओं के लिए एक अतिरिक्त 10,000 जीका रोकथाम किट जैसे राज्य के अनुरोधों को पूरा करने में नाकाम रहने पर अमेरिकी संघीय सरकार की आलोचना की. उन्होंने एक बयान में कहा, "संघीय सरकार को राजनीति बंद कर देनी चाहिए और कांग्रेस को तुरंत इस मामले को हल करने के लिए वापस सत्र में आने की जरूरत है."