ताइवान की एक 43 वर्षीय महिला में जीका वायरस के पहले आयातित मामले की पुष्टि की गई है. यह महिला अपने पति के साथ कैरेबियन द्वीप सेंट लूसिया में पांच महीने बिताकर 24 जुलाई को ताइवान में लौटी थी. ताइवान के सेंटर फॉर डिसीस कंट्रोल ने गुरुवार को यह जानकारी दी. केंद्र के अनुसार, यह द्वीप से जीका वायरस का चौथा आयातित मामला और एक स्थानीय नागरिक में जीका संक्रमण का पहला मामला है. इससे पहले तीन मामलों में संक्रमित व्यक्ति थाईलैंड और इंडोनेशिया के थे. 26 जुलाई को इस महिला ने उबकाई और बुखार के लक्षणों को लेकर चिकित्सक से संपर्क किया, और इसके तीन दिनों के बाद चेहरे व अन्य हिस्सों पर लाल चकत्ते पड़ने पर चिकित्सक से सलाह ली. केंद्र ने कहा कि 3 अगस्त को जांच रिपोर्ट में पता चला कि यह महिला जीका वायरस से प्रभावित है. उन्होंने बताया कि महिला की स्थिति में सुधार है. प्रयोगशाला परीक्षण से खुलासा हुआ है कि यह महिला जिस वायरस के जीन से संक्रमित है, यह कोलंबिया, पनामा और मर्तिनीक में मिले वायरस के समान है.