- गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डी.एस राना के मुताबिक, जिन तीन मरीजों की चिकनगुनिया से मौत हुई है वे तीनों ही 60 प्लस थे और तीनों को ही डायबिटीज, ब्लडप्रेशर और दिल संबंधी मेडिकल प्रॉब्लम्स थीं.
- मेडिकल हेड डॉक्टर एस.पी. ब्यौत्रा के मुताबिक, अब लोगों को चिकनगुनिया को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरूरत हैं.
- मरीजों को अपना ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने की आवश्यकता है और अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें.
- बचाव के लिए घर के आसपास सफाईं रखें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें.
- अपनी सेहत की चिंता खुद करें और खुद को बचाएं रखें.
डेंगू के बाद चिकनगुनिया बना जानलेवा, राजधानी में तीन लोगों की मौत!
ABP News Bureau | 13 Sep 2016 08:10 AM (IST)
नईदिल्ली: अब तक डॉक्टरों द्वारा दावा किया जा रहा था कि चिकनगुनिया से मौत का खतरा नहीं है लेकिन राजधानी दिल्ली में ही तीन मामले सामने आए हैं जिसमें चिकनगुनिया से मौत हो गई है. कौन है ये तीनों- चिकनगुनिया से मरने वालों में 65 वर्षीय आर पांडे, गाजियाबाद चंदर नगर के रहने वाले थे. इन्हें यशोदा अस्पताल से सर गंगाराम अस्पताल के आईसीयू में 11 सितंबर को भर्ती किया गया था. 12 सितंबर को इनकी मृत्यु हो गई. चिकनगुनिया से मरने वालों में दूसरे 61 वर्षीय उदय शंकर प्रसाद दिल्ली, द्वारका से थे. इन्हें भी सर गंगाराम अस्पताल के आईसीयू में 11 सितंबर को भर्ती किया गया था. 12 सितंबर को इनकी मृत्यु हो गई. तीसरे व्यक्ति जिनकी चिकनगुनिया से जिनकी मौत हो गई 62 वर्षीय अशोक चौहान, सुरेंद्र नगर अलीगढ़ से थे. इन्हें सर गंगाराम अस्पताल के आईसीयू में 11 सितंबर को भर्ती किया गया था. 12 सितंबर को इनकी मृत्यु हो गई. ऐसा बताया जा रहा है कि इनमें से एक व्यक्ति को न्यूरो की समस्या थी. जबकि दो की हालत चिकनगुनिया के कारण काफी गंभीर थी. क्या कहते हैं गंगाराम अस्पतारल के डॉक्टर्स -