'चिकनगुनिया है जानलेवा' लगी सरकार की मुहर!
ABP News Bureau | 17 Sep 2016 01:53 PM (IST)
नईदिल्लीः चिकनगुनिया को खतरनाक और अधिसूचित बीमारी घोषित किया जा चुका है क्योंकि दिल्ली सरकार ने कल इस उद्देश्य के लिए प्रक्रिया शुरू की है. यह पहल दिल्ली में वेक्टर जनित रोगों के फैलने के मद्देनजर उठायी गई थी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि स्थिति पर उपयुक्त नजर रखना सुनिश्चित करने और जरूरी उपचारात्मक कार्रवाई करने के लिए कदम उठाये जायेंगे. 1996 में एकीकृत दिल्ली नगर निगम ने डेंगू को अधिसूचित रोग घोषित किया था जब 10,252 मामले सामने आए थे और 423 लोगों के मारे जाने की खबर थी. नोटिस में कहा गया है कि चिकनगुनिया के फैलने को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिया जाता है कि चिकनगुनिया को खतरनाक या अधिसूचित बीमारी अधिसूचित किया जाए जो नगर निकाय या स्थानीय निकायों की उपयुक्त धाराओं के तहत और नियम भी तत्काल तैयार किये जाएं.