दिल्ली में चिकनगुनिया के मामले बढ़े, मलेरिया ने भी दी दस्तक!
ABP News Bureau | 20 Sep 2016 08:17 AM (IST)
नईदिल्लीः राजधानी दिल्ली में चिकनगुनिया मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे. दिल्ली नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में चिकनगुनिया के मरीजों में 150 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. पिछले हफ्ते निगम के आँकड़ो के मुताबिक, चिकनगुनिया 1057 मरीज थे जो बढ़कर 2625 हो गए हैं. यानि इस हफ्ते में 1568 नए चिकनगुनिया के मामले सामने आए हैं. निगम के आँकड़ो में डेंगू के मामले में गिरावट आयी है. इस हफ्ते 220 नए मामले डेंगू के आए हैं जबकि पिछले हफ्ते ये आँकड़ा 387 था. डेंगू के इन नए 220 मामलों को मिलाकर अब तक डेंगू 1378 मामले अब तक आ चुके हैं. आपको बता दें, दिल्ली में चिकनगुनिया से अब तक 15 लोगों की मौत की बात कही जा रही है लेकिन दिल्ली, सरकार और एमसीडी ने इन मौतों की पुष्टि अभी तक नहीं की है. आपको जानकर हैरानी होगी पिछले 6 सालों में चिकनगुनिया दिल्ली में इस बार सबसे अधिक फैला है. दिल्ली में सिर्फ डेंगू और चिकनगुनिया ही नहीं बल्कि अब मलेरिया भी अपने पैर पसार रहा है. राजधानी में अब तक मलेरिया से 6 लोगों की मौत की खबर है. नगर निगम की रिपोर्ट में मलेरिया के 525 मामलों की पुष्टि हुई है. मच्छर जनित बीमारी के अब तक के मामले चिकनगुनिया- 2625 डेंगू-1378 मलेरिया -525