इन 9 वजहों से सर्दियों में खाएं च्यवनप्राश!
ABP News Bureau | 24 Nov 2016 02:43 PM (IST)
1
इससे डायजेस्टिव सिस्टम ठीक रहता है.
2
मसल्स की पॉवर को बढ़ाता है.
3
सफेद हो रहे बालों को काला करता है.
4
सेक्स क्षमता भी बढ़ाता है.
5
च्यवनप्राश का सेवन करने से कफ दूर होता है.
6
ये इम्यूनिटी बढ़ाता है.
7
हार्मोंस को संतुलित करता है.
8
सर्दियों में च्यवनप्राश खाने से आप सेहतमंद रहेंगे.
9
यूं तो च्यवनप्राश बहुत पुरानी हर्ब है लेकिन इसके फायदे ही फायदे हैं. न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. शिखा शर्मा बता रही हैं इसके फायदों के बारे में.
10
किडनी के फंक्शन को इंप्रूव करता है.