नईदिल्‍लीः अभी तक डेंगू और मलेरिया को ही देश में जानलेवा माना जा रहा था लेकिन कल ही राजधानी दिल्ली में चिकगुनिया से मौत के तीन मामले सामने आए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर चिकनगुनिया किन लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है? इस मामले में एबीपीन्यूज को दी गई जानकारी के मुताबिक, बच्चों और बुजुर्गों में चिकनगुनिया जानलेवा हो सकता है. इसके अलावा कई और कारण हैं जैसे-


•    अगर आपकी उम्र 60 साल या इससे अधिक है.
•    आपको दिल संबंधी किसी भी तरह की कोई समस्या है.
•    किडनी संबंधी कोई दिक्कत है.
•    न्यूरो संबंधी कोई समस्या है.
•    आपको डायबिटीज हैं.
•    ब्लडप्रेशर अधिक है.
•    लंबे समय से या कोई अन्य गंभीर बीमारी है.
•    बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है तो ऐसे में इन्हें भी चिकगुनिया से जान का जोखिम बना रहता है.

डेंगू के बाद चिकनगुनिया बना जानलेवा, राजधानी में तीन लोगों की मौत!

क्या करें-

•    ऐसे लोग जिनको कोई बीमारी है और चिकगुनिया हो गया उन्हें सबसे पहले तो ब्लड प्रेशर नियंत्रि‍त रखना चाहिए.
•    पानी या अन्य तरल पदार्थ अधिक से अधिक पीएं.
•    तरल पदार्थों में ओआरएस का घोल, नारियल पानी, ग्लूकोज, नींबू पानी या सादा पानी पी सकते हैं.
•    अगर आपको डायबिटीज है तो आप सादा पानी अधिक पीएं.
•    तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें.
•    खुद से कोई दवा ना लें.