कहीं वायु प्रदूषण की वजह से तो दिल का दौरा नहीं पड़ रहा?
एजेंसी | 26 May 2016 03:51 AM (IST)
अगर आप लंबे समय तक प्रदूषित वायु के संपर्क में रहते हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इससे दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है. निष्कर्ष में इस बात का खुलासा हुआ है कि प्रदूषण अथेरोस्क्लेरॉसिस (धमनियों का कड़ा होना) की प्रक्रिया को तेज करता है, जो दिल के दौरे का कारण बनता है. अधिक प्रदूषण वाले इलाकों में रहने वाले लोगों की धमनियां कम प्रदूषण वाले इलाकों में रहने वाले लोगों की तुलना में अधिक कड़ी होती हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन में प्रोफेसर व अध्ययन के प्रमुख लेखक जोएल काउफमैन ने कहा, "यह अध्ययन हमें नई महत्वपूर्ण सूचनाएं मुहैया कराता है कि किस प्रकार प्रदूषण मुख्य जैविक प्रक्रिया को प्रभावित करता है, जो दिल की बीमारियों का कारण बनता है." यह खतरा महीन कणिका तत्व (पीएम2.5) तथा यातायात से संबंधित प्रदूषक गैसों जैसे नाइट्रोजन के ऑक्साइड से अधिक होता है. अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने अमेरिका के छह राज्यों में छह हजार से अधिक लोगों पर अथेरोस्क्लेरॉसिस व वायु प्रदूषण का 10 साल तक अध्ययन किया. यह अध्ययन ऑनलाइन पत्रिका 'द लांसेट' में प्रकाशित हुआ है.