स्वाइन फ्लू से हो रही हैं लगातार मौतें, आप बचकर रहें!
एजेंसी | 08 Jun 2016 05:43 AM (IST)
ब्राजील में इस साल अब तक एच1एन1 एन्फ्लूएंजा वायरस से 764 लोगों की जान चली गई है, जिसे स्वाइन फ्लू के नाम से भी जाना जाता है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में पिछले सप्ताह स्वाइन फ्लू के कारण 85 लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों की यह संख्या वर्ष 2015 में दर्ज स्वाइन फ्लू के मामलों से 36 अधिक है. इस साल सांस नली में गंभीर संक्रमण के 3,978 मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले सप्ताह 460 नए मामले सामने आए. पीड़ितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रही है. इसके तहत पांच करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें संवेदनशील समूहों, जैसे- गर्भवती महिला, बच्चों तथा बुजुर्गो को वरीयता दी जाएगी.