इक्वाडोर में 2016 में अब तक स्वाइन फ्लू से 74 लोगों की मौत हो गई है. सिन्हुआ ने सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि इसके अलावा देश में स्वाइन फ्लू के 691 मामले हैं. हालांकि, 2013 की तुलना में इससे पीड़ित लोगों की संख्या कम है. 2013 में स्वाइन फ्लू से 114 लोगों की मौत हो गई थी. इस साल अब तक स्वाइन फ्लू से पीड़ित लोगों में से 11 प्रतिशत की मौत हो गई है. यह वायरस मनुष्य के श्वास तंत्र को प्रभावित करता है, जिससे बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द और खांसी शामिल हैं. मंत्रालय ने मई महीने में दवा की दुकानों पर फ्लू रोध दवाइयों की खुली बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था ताकि लोगों को बिना जांच और डॉक्टर के परामर्श के दवा लेने से रोका जा सके. सरकार ने मई में फ्लू के 300,000 टीकों की भी खरीद की है.