Yuzvendra Chahal Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के बीच तलाक कंफर्म हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच एलिमनी भी तय हो गई है. यजुवेंद्र चहल तलाक के बाद धनश्री को 60 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता के रूप में देंगे. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. अब सवाल है कि धनश्री भी करोड़ों में कमाती हैं तो क्या ऐसे में वह एलिमनी की मांग कर सकती हैं? अगर पति-पत्नी बराबर कमाते हैं या फिर पत्नी अपने पति से ज्यादा कमाती है तो भी क्या एलिमनी की मांग की जा सकती है, इसको लेकर कानून क्या कहता है? आइए जानते हैं... 

यजुवेंद्र चहल और धनश्री हैं करोड़पति

बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर यजुवेंद्र चहल करोड़ों में कमाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 45 करोड़ रुपये है. आईपीएल ऑक्शन 2025 में उन्हें रिकॉर्ड 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा था. ऐसे में आईपीएल के बाद उनकी कमाई में और भी ज्यादा इजाफा होने वाला है. वहीं धनश्री की बात करें तो मॉडलिंग, डांसिंग और एक्टिंग के जरिए धनश्री भी करोड़ों में कमाई करती हैं. उनकी कुल संपत्ति 24 करोड़ रुपये है. वहीं वह एक तेलुगु फिल्म में भी डेब्यू करने जा रही हैं. 

क्या है एलिमनी और कब दी जाती है?

एलिमनी का उद्देश्य पति से अलग होने के बाद पत्नी की आर्थिक स्थिति को बनाए रखना है. इस मामले में पत्नी की जरूरतों का ध्यान रखा जाता है. एक पत्नी एलिमनी की मांग तब ही कर सकती है जब उनके पति ने उसे तलाक दे दिया हो, बशर्ते पत्नी ने तलाक के बाद दोबारा शादी नहीं की हो और वह खुद की आर्थिक स्थिति बनाए रखने में असमर्थ हो. 

क्या करोड़ों कमाने वाली पत्नी भी मांग सकती है एलिमनी

एलिमनी को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं. वहीं, अलग-अलग मामलों में भी अदालत ने कई फैसले सुनाए हैं. इनके मुताबिक, यदि कोई पत्नी अपनी कमाई से अपना गुजारा करने में सक्षम है तो वह एलिमनी की मांग नहीं कर सकती है. वहीं, अगर पत्नी अपनी स्वेच्छा से बिना किसी वैध कारण के अपने पति से अलग हो गई हो या दोनों आपसी सहमति से अलग रह रहे हों या फिर वह तलाक के बाद किसी अन्य रिश्तें में शामिल है तो वह एलिमनी के लिए पात्र नहीं है. कुछ मामलों में अदालत ने स्पष्ट किया था कि अगर पत्नी अपने पति से ज्यादा कमा रही है या फिर वह अपनी कमाई से अपना भरण-पोषण करने में सक्षम है तो एलिमनी की मांग नहीं की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: धनश्री को 60 करोड़ की एलिमनी देंगे यजुवेंद्र चहल! क्या तलाक की रकम पर भी लगता है टैक्स