सांप दुनिया के काफी खतरनाक जीवों में आते हैं. सांप के जहर से किसी का भी बचना काफी मुश्किल होता है. दुनिया में सांप की कई प्रजातियाँ पाई जाती है. हम बात करने जा रहे हैं ऐसे सांप की जिसके बारे में आपने आजतक सुना नहीं होगा. ऐसा सांप जिसकी तस्वीर देखने से ही इंसान के अंदर खौफ पैदा हो जाता है. इस खतरनाक सांप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.


3 आंखों वाला खतरनाक सांप


सांपों के बारे में आमतौर पर अबतक लोगों को पता था उसकी 2 आँखें होती हैं. लेकिन दुनिया में ऐसे भी सांप की एक प्रजाति मौजूद है जिसकी 2 नहीं बल्कि 3 आँखें होती है. ऑस्ट्रेलिया में एक जगह है टेरिटरी ऑफ ह्म्पटी डू वहाँ से गुजरने वाले अर्नहेम हाईवे पर वहाँ के पार्क रेंजर्स ने 3 आँखों वाले सांप को पहली बार देखा था. इसके बाद इस सांप की सोशल मीडिया पर खूब तस्वीरें वायलर हुईं थीं.


कार्पेट पायथन प्रजाति का है ये सांप


ऑस्ट्रेलिया में मिले इस सांप को देखने के बाद वहां के लोग काफी सकते में आ गए थे. दिखने में ये सांप बिल्कुल किसी सामान्य सांप की तरह ही प्रतीत हो रहा था. लेकिन इसके माथे पर एक अलग से तीसरी आंख भी थी. जो इसे बाकी सभी सांपों से अलग रखती है. इस सांप के बारे में बताया गया कि ये सांप कार्पेट पायथन प्रजाति का है. आपको बता दें उस प्रजाति में इस तरह 3 आँख का सांप पहली बार देखने को मिला है.


नहीं रह सका ज्यादा देर तक जिंदा


3 आंख वाला ये सांप ऑस्ट्रेलिया के पार्क रेंजर्स को साल 2019 में मिला था. उन्होंने इसका नाम मोंटी रखा था. कार्पेट पायथन प्रजाति का ये सांप बहुत देर तक जीवित नहीं रह सका था. सिर्फ 3 महीने में ही इसकी मृत्यु हो गई थी. इस सांप की लंबाई 16 इंच की थी.


किन राज्यों में अभी तक फाइनल नहीं हुए CM, जानें मुख्यमंत्री चुनने का क्या है कानूनी तरीका?