World Record of Mountain Climbing: दुनिया में हर दिन कोई न कोई अद्भुत कारनामा होता ही रहता है. दुनिया ऐसे लोगों से भरी पड़ी है जो अपने चट्टान जैसे मजबूत जज्बे और निरंतर प्रयास के बलबूते पर सबको हैरान करने की क्षमता रखते हैं. ऐसे लोग ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हैं. दुनिया के अलग-अलग कोने में रिकॉर्ड बनते हैं, टूटते हैं और फिर नए रिकॉर्ड बनते हैं. रिकॉर्ड बनाने में अपना देश भी किसी से कम नहीं है. देश अलग-अलग तरह के कौशल वाले और दृढ़ संकल्पी लोगों से भरा पड़ा है. ऐसा ही एक कारनामा कर भारत की एक बेटी ने दुनियाभर में देश का नाम गौरांवित किया है. भारत की इस बेटी ने साइकिल से पहाड़ पर चढ़ने का रिकॉर्ड तोड़ एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आइए इस बारे में जानते हैं...


साइकिल से पहाड़ चढ़ बनाया विश्व रिकॉर्ड
देश में प्रतिभाशाली और जांबाज लोगों की कमी नहीं है. अगर कहीं कमी है तो वह है उनको सही समय पर मौका न मिला पाने की, लेकिन जैसे ही इन जांबाजों को मौका मिलता है ये अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर दुनियाभर में देश का नाम रोशन करते हैं. ऐसा ही काम उत्तराखंड राज्य की प्रीति नेगी ने किया है. प्रीति नेगी ने अफ्रीका द्वीप की सबसे ऊंची चोटी Mount Kilimanjaro पर महज 3 दिन में साइकिल से सफलतापूर्वक चढ़ाई करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ऐसा करके प्रीति ने न केवल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है बल्कि, पाकिस्तान की समर खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा. जिसे तोड़ कर प्रीति ने इतिहास रच दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान की समर खान के नाम था, जिसने इस चोटी पर 4 दिन में चढ़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.


क्या है किलिमंजारो?
किलिमंजारो अफ्रीका महाद्वीप में सबसे ऊंचे पहाड़ की चोटी है. यह सात शिखरों में चौथा सबसे ऊंचा शिखर है. किलिमंजारो दुनिया में सबसे लंबा मुक्त-खड़ा पहाड़ है, जिसका उहुरू शिखर औसत समुद्र तल से 5895 मीटर (19341 फीट) ऊपर है. इसकी चढ़ाई बेहद मुश्किल होती है.


पाकिस्तान की समर खान का रिकॉर्ड तोड़ा
प्रीति ने पहाड़ की तमाम रूढ़िवादी को तोड़ते हुए पहाड़ की लड़कियों के लिए एक कीर्तिमान और उदाहरण स्थापित किया है. प्रीति ने यह साबित कर दिया है कि मन में इच्छाशक्ति हो तो दृढ़ संकल्प के साथ कुछ भी नामुमकिन नहीं है. प्रीति नेगी ने पूरे देश और देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. उन्होंने पाकिस्तान की समर खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया है. प्रीति नेगी ने अफ्रीका द्वीप की सबसे ऊंची चोटी Mt. Kilimanjaro पर 3 दिन में साइकिल से सफलतापूर्वक चढ़ाई कर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. प्रीति नेगी 18 दिसंबर 2022 को 3 दिन में साइकिल से इस कठिन चोटी की सफलतापूर्वक चढ़ाई कर पाकिस्तान की समर खान का रिकॉर्ड 3 दिन में ही तोड़ कर इतिहास रच दिया है.


यह भी पढ़ें -


कभी सोचा है अगर ट्रेन चला रहे ड्राइवर को नींद आ जाए तो क्या होगा?