गर्मी आते ही आम का सीजन भी शुरू हो गया है. मार्केट में गर्मी के समय में आपको आम की कई किस्में देखने को मिलती हैं. इनकी कीमत आम की क्वालिटी के ऊपर निर्भर करती हैं. भारत में मुख्य रूप से अल्फांजो और हापुस सबसे महंगे और रसीले आम की वैरायटी मानी जाती हैं. इसके अलावा भी आम की कई वैरायटी बाजार में गर्मी के मौसम में उपलब्ध होती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा आम भारत के किस राज्य में होता है और इसकी कीमत क्या है? आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के इस राज्य में मिलने वाला आम, दुनिया का सबसे महंगा आम है और इसकी कीमत एक फ्लैट खरीदने के बराबर हो सकती है.

भारत के किस राज्य में मिलता है दुनिया का सबसे महंगा आम

दुनिया के इस सबसे महंगे आम की खेती भारत के मध्यप्रदेश के जबलपुर में होती है. मध्यप्रदेश में उगने वाले इस सबसे महंगे आम का नाम मियाजाकी है. इसका नाम जापान के मियाजाकी शहर से लिया गया है. इस शहर से यह आम दुनियाभर में फेमस हो गया. इसकी खेती गर्मी के मौसम में की जाती है इसीलिए इस आम को एग ऑफ द सन यानी की सूरज का अंडा भी कहा जाता है. बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी के कोरियावां गांव में मायाजाकी आम की खेती होने लगी है. आम की खासियत ओर लोकप्रियता देख बिहार के किसान भी इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं. बड़े पैमाने पर इसकी खेती भी कर रहे हैं. यह गुलाबी और बैंगनी रंग का होता है, जो इस आम में चार चांद लगा देता है.

क्या है इसकी कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह आम 2.5 लाख से 3 लाख रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाता है. इसकी खेती कड़ी सुरक्षा के बीच की जाती है. इसके लिए खेतों में सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाते हैं, साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी की जाती है. इस आम की कीमत और लोकप्रियता को लेकर इसकी सुरक्षा भी अनिवार्य है. 

मियाजाकी आम के अद्भुत लाभ

दुनिया का यह सबसे महंगा आम सिर्फ महंगा और रसीला ही नहीं स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक भी होता है. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, बीटा कैरोटिन, और फाइबर पाया जाता है. यह आंखों की रोशनी कमजोर होने से रोकता है. 

इसे भी पढ़ें- भारत समेत कई देशों में लेफ्ट साइड होती है ड्राइविंग तो कुछ देशों में राइड साइड, ऐसा क्यों? जानिए इसका इतिहास