दुनिया के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले अरबपति तलाक में शामिल बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच का सेपरेशन अब एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच का सेपरेशन फिर चर्चा में आने की बड़ी वजह तलाक से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा फाइनेंशियल खुलासा है. रिपोर्ट्स के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने अपनी एक्स वाइफ मेलिंडा फ्रेंच के प्राइवेट फाउंडेशन को करीब 8 अरब डॉलर यानी करीब 65 हजार करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर की है. वहीं इसे अब तक के सबसे बड़े तलाक से जुड़ें पेमेंट में से एक माना जा रहा है.

Continues below advertisement

टैक्स फाइलिंग से हुआ बड़ा खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह जानकारी एक टैक्स फाइलिंग के जरिए सामने आई है. बताया जा रहा है कि 2024 में बिल गेट्स ने मेलिंडा की Pivotal Philanthropies Foundation को करीब 7.88 अरब डॉलर डोनेट किए. इस भारी-भरकम रकम के बाद फाउंडेशन की कुल संपत्ति में जबरदस्त उछाल आया और यह 604 मिलियन डॉलर से बढ़कर करीब 7.4 अरब डॉलर हो गई. यानी एक ही साल में फाउंडेशन की संपत्ति में 1000 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं यह टैक्स फाइलिंग इसलिए भी जरूरी मानी जा रही है, क्योंकि इसके जरिए पहली बार 2021 में हुए बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच के तलाक की फाइनेंशियल जानकारी सामने आई हैं.

Continues below advertisement

मेलिंडा ने छोड़ा था गेट्स फाउंडेशन

मेलिंडा ने तलाक के तीन साल बाद मई 2024 में Bill & Melinda Gates Foundation से अलग होने का ऐलान किया था. इस फाउंडेशन को मेलिंडा ने बिल गेट्स के साथ 20 साल से ज्यादा पहले शुरू किया था. जून 2024 में उन्होंने फाउंडेशन से आफिशियल रूप से इस्तीफा दे दिया था. उस वक्त मेलिंडा ने कहा था कि बिल के साथ हुए समझौते के तहत उन्हें 12.5 अरब डॉलर की एक्स्ट्रा रकम मिलेगी, जिसे वह महिलाओं और परिवारों के हित में इस्तेमाल करेंगी. वहीं मेलिंडा के फाउंडेशन से अलग होने के बाद Bill and Melinda Gates Foundation का नाम बदलकर सिर्फ Gates Foundation कर दिया गया. अब इस फाउंडेशन के एकमात्र चेयरपर्सन बिल गेट्स है.

बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच अरबपति तलाक की लिस्ट में टॉप पर

अब तक अरबपति तलाक का सबसे बड़ा नाम अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट का सेपरेशन माना जाता था, जिसमें करीब 38 अरब डॉलर का बंटवारा हुआ था. हालांकि गेट्स का तलाक सीधे एकमुश्त रकम में नहीं, बल्कि स्टॉक ट्रांसफर, रियल एस्टेट और फंडिंग के जरिए धीरे-धीरे सामने आया. बिल और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने मई 2021 में तलाक की घोषणा की थी. शादी के 27 साल बाद 2021 में दोनों अलग हुए और इस तलाक के बदले मेलिंडा को लगभग 76 अरब डॉलर की रकम मिली थी. इसके अलावा उन्हें कई कंपनियों के अरबों डॉलर के शेयर भी दिए गए, जिससे वे दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल हो गईं.

ये भी पढ़ें- ISRO PSLV C62 Mission: इसरो का मिशन फेल तो आसमान में गायब हुआ सैटेलाइट, जानें कहां गिराते हैं यह मलबा?