दुनिया में घूमने के लिए बहुत सी जगह हैं. कुछ लोग पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं, तो कुछ समुद्र के किनारों पर. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी छुट्टियां किसी आईलैंड पर बिताना चाहते हैं. इसकी वजह यह है कि चारों ओर पानी से घिरा होने और ग्रीनरी के कारण इसकी खूबसूरती इन लोगों को काफी भाती हैं. हालांकि, आईलैंड पर कम ही लोग पहुंच पाते हैं क्योंकि यहां छुट्टियां बिताने के लिए आपको काफी खर्चा करना पड़ता है. 

कुछ आईलैंड तो ऐसे हैं कि वहां जाने की सोचना अमीरों के बस की भी बात नहीं है. दरअसल, यहां छुट्टियां बिताने के लिए आपकी जिंदगी भर की कमाई भी कम पड़ सकती है. हम बात कर रहे हैं फिलीपींस के एक ऐसे ही प्राइवेट आईलैंड की, जहां एक दिन रुकने में ही लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं. इस आईलैंड पर रुकने की शर्त यह है कि यहां आपको कम से कम तीन दिनों के लिए बुकिंग करानी होती है. ऐसे में आपको करोड़ों रुपये खर्च करने होंगे. 

करोड़ों रुपये हो जाते हैं खर्च

फिलीपींस में बने इस प्राइवेट आईलैंड का नाम बनवा (Banwa Island) है. 15 एकड़ में फैला यह आईलैंड फिलीपींस के पलावन द्वीपसमूह का हिस्सा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुनिया का सबसे महंगा आईलैंड है, जो अपने आप में एक रिजॉर्ट है. पीक टाइम में इस आईलैंड का एक दिन का किराया 84 लाख रुपये तक हो जाता है. शर्त यह है कि इस आईलैंड में आपको कम से कम तीन दिन के लिए रुकना होगा. ऐसे में आपको तीन दिन के लिए 2.50 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि, सामान्य दिनों में किराया कम भी होता है. 

सिर्फ 48 लोग रुक सकते हैं

बनवा आईलैंड की खास बात यह है कि यहां सिर्फ 48 लोग रुक सकते हैं. इस आईलैंड पर 6 विला हैं. एक विला में चार बेडरूम, एक प्राइवेट पूल, जकूजी जैसी चीजें मौजूद हैं. हर बेडरूम में दो लोगों के रहने के लिए हर सुविधा मौजूद हैं. इस तरह यहां एक साथ 48 लोग रुक सकते हैं. खास बात यह है कि इस आईलैंड पर हेलीकॉप्टर या फिर शिप से ही पहुंचा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: जमीन से ऊपर तो 9000 मीटर है माउंट एवरेस्ट, जानें सतह से कितनी नीचे तक इसकी जड़ें?