बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई नाम हैं, जो अलग-अलग कारणों से हमेशा चर्चा में रहते हैं. इन्हीं नामों से एक नाम राखी सांवत का भी है. राखी सावंत अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन अब बीते कुछ समय से उनकी पाकिस्तानी बहू बनने की बात हो रही है. सवाल ये है कि पाकिस्तान में शादी करने के लिए क्या राखी को वीजा लेना होगा? आज हम आपको उससे जुड़े नियम के बारे में बताएंगे.  

क्या है मामला?

बता दें कि बीते कुछ दिनों से राखी सांवत के पाकिस्तान की बहू बनने की अफवाहें फैल रही हैं. दरअसल ये पूरा मामला तब शुरू हुआ था, जब पाकिस्तानी मौलवी मुफ्ती अब्दुल कवी ने उनसे शादी करने की इच्छा जताई थी. बता दें कि जी न्यूज़ के साथ एक इंटरव्यू में राखी सांवत ने मुफ्ती अब्दुल कवी से सीधे बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने शादी के लिए अपनी शर्तें रखी थी. इन शर्तों के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर मुफ्ती उनसे शादी करना चाहते हैं, तो उन्हें उनका लगभग 6-7 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाना होगा. इसके जवाब में मुफ्ती अब्दुल कवी ने तुरंत सहमती दी थी और कहा था कि अब से राखी का कर्ज उनकी जिम्मेदारी है.

इसके अलावा राखी ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और दोस्ती चाहती हैं. उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए खुद का बलिदान देने को भी तैयार हैं. वहीं इसके जवाब में मुफ्ती अब्दुल क़वी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी शादी से यह संभव हो जाएगा. हालांकि मौलाना मुफ्ती की उम्र के बारे में जानने के बाद राखी ने मजाक में कहा था कि 'एक आदमी और एक घोड़ा कभी बूढ़े नहीं होते'.  

शादी के लिए वीजा?

बता दें कि अगर राखी सांवत पाकिस्तान जाकर शादी करना चाहती हैं, तो उन्हें इसके लिए वीजा लेना होगा. जी हां, किसी भी भारतीय को दूसरे देश में जाने के लिए वीजा लेना होता है. भारत में शादी के लिए अलग से वीजा दिया जाता है. बता दें कि वीजा जारी करने का हर देश का अपना नियम होता है. भारत में 11 तरह के वीजा जारी किए जाते हैं, जिसमें टूरिस्ट वीजा, बिजनेस वीजा, ट्रांसिट वीजा, जर्नलिस्ट वीजा, एंट्री वीजा, ऑन अराइवल वीजा, पार्टनर वीजा और शादी वीजा तक शामिल है. हालांकि शादी वीजा के लिए सारी जानकारी साझा करनी जरूरी है. 

ये भी पढ़ें:कितने बड़े घर में रहते हैं कतर के अमीर, भारत में कौन करेगा उनकी सुरक्षा?