हाई हील्स का नाम सुनते ही सबसे पहले जो दिमाग में तस्वीर छपती है, वह लड़कियों के पैरों की होती है. क्योंकि अक्सर हमने हाई हील्स को उन्हीं के पैरों में देखा है. लेकिन अब आप लड़कों के लिए भी ऐसे कई जूतों को देख रहे होंगे जिनके हील्स काफी ज्यादा ऊंचे होते हैं, ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या लड़के फिर से हाई हील्स पहनने लगेंगे. दरअसल, अगर हम कहें कि जो हाई हील्स आज लड़कियों के लिए फैशन ट्रेंड बन चुका है, उसका आविष्कार पुरुषों के लिए हुआ था तो क्या आप यकीन कर पाएंगे. आज हम आपको इस आर्टिकल में हाई हील्स से जुड़े इतिहास और उसे पुरुषों के लिए क्यों बनाया गया इस बारे में पूरी जानकारी देंगे.


पुरुषों के लिए कब बनाया गया हाई हील्स


हाई हील्स के चलन को देखें तो यह घुड़सवारी के लिए इस्तेमाल जूतों से शुरू होता है. दरअसल, पहले के समय में अगर आप ईरान और पर्शिया से हैं तो आपका एक अच्छा घुड़सवार होना जरूरी था. कुछ घुड़सवार अच्छे तीरंदाज होते थे, ऐसे में जो तीरंदाज घुड़सवार होते थे वह दौड़ते हुए घोड़े से जब तीर का निशाना लगाते तो रकाब पर पकड़ मजबूत करने में यह ऊंची हील वाले जूते बहुत मददगार साबित होते. 


फिर वक्त आता है साल 1599 का जब पर्शिया के शाह अब्बास ने यूरोप में अपने राजदूत को भेजा तो उनके साथ यह हाई हील वाले जूते भी यूरोप पहुंच गए. फिर धीरे-धीरे पूरे यूरोप में यह माहौल बनने लगा कि ऊंची हील के जूते पुरुषों को ज्यादा मर्दाना और दिलेर दिखाते हैं. पहले यह शौक सिर्फ रईसों तक सीमित था, लेकिन धीरे-धीरे यह आम लोगों में भी बढ़ने लगा. कहते हैं कि फ्रांस के शासक लुईस 14वें की हाइट महज 5 फुट 4 इंच थी. लेकिन उन्होंने अपनी हाइट को और ज्यादा दिखाने के लिए 10 इंच वाले हाई हील्स पहनने शुरू किए.


पुरुषों से महिलाओं तक कब पहुंची हाई हील्स


पुरुषों के हाई हील्स पहनने का दौर कई दशकों तक चला. लेकिन साल 1740 आते-आते पुरुषों ने हाई हील्स पहननी लगभग बंद कर दीं. हालांकि, बाजार में हाई हील्स की डिमांड बरकरार रही और धीरे-धीरे इसे महिलाओं ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. 19वीं सदी के मध्य तक हाई हील के जूते वापस फैशन में आ गए. इस दौरान हाई हील्स को लेकर मान्यता शुरु हो गई कि ऊंची हील वाली महिलाएं ज्यादा उत्तेजक और आकर्षक नजर आती हैं.


ये भी पढ़ें: पहले होती थी सिर्फ मीट की फिलिंग...भारत पहुंचा तो बन गई ढेरों वैरायटी! पढ़िए मोमोज के भारत पहुंचने की दिलचस्प कहानी