Diaper in School : आपके घर में भी जब बच्चे पैदा हुए होंगे तो अपने देखा होगा कि उन्हें बचपन में डायपर पहनाया जाता है. शुरुआती सालों में बच्चे इतने समझदार नहीं होते हैं कि वे बता सकें कि अब उन्हें बाथरूम जाना है. बच्चे मल-मूत्र को निकाल देते हैं. गंदगी से बचने के लिए पैरेंट्स डायपर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, एक उम्र बीत जाने के बाद बच्चो में समझदारी आ जाती है और वे बताने लगते हैं कि उन्हें अब वाशरूम जाना है. इस दौरान बच्चे स्कूल भी जाने लगते हैं. अब आपको यह जानकर कैसा लगेगा कि कोई 11 साल का बच्चा डायपर पहनकर स्कूल जा रहा है. जी हां, यह सच है. ऐसा ही मामला स्विट्जरलैंड से सामने आया है. आइए इसकी डिटेल जानते हैं. 


स्कूल में डायपर पहनकर जा रहे बच्चे


बच्चे जब स्कूल जाने लगते हैं तो आमतौर पर डायपर पहनकर नहीं जाते हैं, लेकिन स्विट्जरलैंड में कुछ उल्टा ही हो रहा है. यहां बच्चे स्कूल में डायपर पहनकर आ रहे हैं. स्विट्जरलैंड में बच्चे अंडरवियर की तरह डायपर का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह जानकर आपको और हैरानी होगी कि बच्चे क्यों डायपर पहनकर स्कूल जा रहे हैं. 


बच्चे क्यों पहन रहे डायपर?


ऐसा बच्चो को कम उम्र में स्कूल भेजने की वजह से हो रहा है. इंसाइडर वेबसाइट की रिपोर्ट बताती है कि स्विट्जरलैंड में टीचर्स ऐसे केस को हाईलाइट कर रहे हैं कि स्कूल में डायपर पहनकर आने वाले बच्चों की संख्या बढ़ रही है. टीचर्स का कहना है कि कम उम्र के बच्चों को स्कूल भेजा जा रहा है, जिसकी वजह से पैरेंट्स उन्हें घरों में टॉयलेट इस्तेमाल करने का तरीका सिखा नहीं पा रहे हैं.


11 साल का बच्चा पहन रहा डायपर


चार-पांच साल तक बात को फिर भी हजम कर लिया जाए, लेकिन हैरानी तब होती है जब पता चलता है कि 11 साल का बच्चा डायपर पहन रहा है. चाइल्ड डेवलपमेंट एक्सपर्ट रीटा ने बताया कि उनके पास एक 11 साल का बच्चा आया, जो डायपर पहनकर अपने स्कूल जाता है. उस बच्चे के पैरेंट्स ने उसे नहीं सिखाया था कि खुद से टॉयलेट का इस्तेमाल कैसे करना हैं. वर्किंग पैरेंट्स को बच्चो को डायपर पहना देना ज्यादा आसान लगता है. हालांकि, यह बच्चों के लिए बिलकुल सही नहीं है.


यह भी पढ़ें - पृथ्वी के एक दम सेंटर में कौन सी जगह है, जानिए इसे क्यों कहा जाता है रहस्यमयी देश