फिल्मों में देखा होगा कि एक जहाज समुद्र के बीच से गुजर रहा होता है और तभी मोटर बोट पर बैठकर कुछ समुद्री लुटेरे आते हैं और जहाज लूट लेते हैं. समुद्री लूटेरे आम लुटेरों से थोड़े अलग होते हैं और उनका पहनावा भी काफी अलग होता है. जैसे कि उनकी आंखों पर लगा एक पैच. आपने गौर किया होगा कि जो समुद्री लुटेरे होते हैं, उनकी एक आंख के सामने एक पट्टी लगी होती है. वे अपनी एक आंख खुली रखते हैं और एक आंख को पट्टी से ढककर रखते हैं.

कभी आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है और क्यों समुद्री डाकू ऐसा करते हैं. वैसे आपको बता दें कि ये उनका कोई ड्रेस कोड नहीं होता है, बल्कि इसके पीछे के विज्ञान है. इस खास विज्ञान की वजह से सुमद्री लुटेरे अपने आंख पर पट्टी बांधते हैं तो आइए जानते हैं आखिर वो कारण क्या है...

समुद्री डाकू ऐसा क्यों करते हैं?

समुद्री डाकुओं की ओर से ऐसा करने के पीछे वजह ये है कि समुद्री डाकू अंधेरे में अच्छे से देख पाने के लिए इस पट्टी का इस्तेमाल करते हैं. दरअसल, समुद्री लुटेरों को अंधेरे में और लाइट में एक्टिव रहना होता है और कोई भी डकैती के वक्त जहाज में भी मल्टीपल एनवायरमेंट का सामना करना पड़ता है. जिसमें कभी तेज लाइट तो कभी अंधेरा होता है. जहांज की बनावट में डार्क शेड और लाइट शेड का कॉम्बिनेशन होता है. इस वजह से उन्हें फोकस करने में दिक्कत होती है, इस वजह से वो आंख पर पट्टी बांधते हैं. 

दरअसल, नॉर्मल आंखों को हमारी तेज लाइट से अंधेरे में ठीक से समायोजित होने में काफी समय लगता है. माना जाता है कि इस पूरे प्रोसेस में 25 मिनट तक लग जाता है. इसलिए समुद्री डाकू हर समय एक आंख पर पट्टी बांधे रखते थे ताकि वे पहले से ही समायोजित हो जाएं. ऐसा करने से उन्हें डार्क और लाइट वाली परेशानी से निजात मिल जाती है. इस वजह से समुद्री लुटेरे ये पैच लगा कर रखते हैं. 

इससे दोनों आंखें जल्दी लाइट में एडजस्ट हो जाती है. वैसे पहले कई लोगों का मानना था जब लुटेरों की आंख घायल हो जाती थी तो वो अपनी घायल आंख को ढकने के लिए इस पैच का इस्तेमाल करते थे. लेकिन, इस वजह ये नहीं, बल्कि डार्क और लाइट के बीच एडजस्ट होने के टाइम को कम करना है. 

ये भी पढ़ें- बारिश होने के बाद खाली जमीन पर भी घास क्यों उग आती है? क्या बूंदों में होते हैं इनके बीज?