भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. इतना ही नहीं रेलवे 24 घंटे अपनी सेवा देता है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली, मुंबई समेत कई मेट्रो सिटी में मेट्रो रेल लोगों का बड़ा सहारा है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर मेट्रो ट्रेन 24 घंटे अपनी सेवा क्यों नहीं देती है. आज हम आपको बताएंगे कि मेट्रो ट्रेन 24 घंटे क्यों नहीं चलती है और इसके पीछे क्या कारण है. 


मेट्रो ट्रेन


मेट्रो सिटी में मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बन चुकी है. सुबह से लेकर देर रात तक मेट्रो एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने के लिए सबसे सुविधाजनक साधन है. लेकिन मेट्रो का संचालन अधिकांश जगहों पर सुबह 5.30 बजे से हो जाता है, जोकि रात 11.30 बजे तक चलती है. लेकिन क्या आपको पता है कि मेट्रो रात में क्यों नहीं चलाई जाती है. आईए जानते हैं.


मेट्रो नहीं चलने का कारण


सुबह से लेकर रात तक मेट्रो चलती है. जिसके बाद मेट्रो को मरम्मत की जरूरत होती है, जो रात के वक्त होता है. इसलिए भी मेट्रो 24 घंटे नहीं चलती है. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर मंगू सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मेट्रो सेवा को 24/7 चलाया जाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि आखिरी ट्रेन रात 11.30 बजे तक चलती है, जिसके बाद उसे डिपो पर पहुंचते-पहुंचते 12.30 बज जाता है. उन्होंने बताया था कि इसके बाद जब हम सुबह 5.30 बजे ट्रेन चलाने के लिए सुबह 4.30-4.45 से तैयारी शुरू हो जाती है. इस तरह देखा जाए तो 12.30 से 4.30 का समय होता है. वहीं इस समय में सभी ट्रेनों का परीक्षण किया जाता है, जो कि सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. इसके अलावा इसी समय में ट्रैक की मरम्मत से लेकर हर तरह की चीज का परीक्षण किया जाता है. जिस वजह से रात के दौरान मेट्रो नहीं चलती है. 


हर जगह मेंटेनेंस का काम


देश के जिन बड़े शहरों में मेट्रो ट्रेन का संचालन होता है, वहां पर रात के वक्त ट्रेनों और ट्रैक का मेंटेनेंस कार्य होता है. सुरक्षा के लिए ट्रैक का मेंटेनेंस होना बहुत जरूरी है, इस वजह से रात के वक्त मेट्रो ट्रेन नहीं चलती है. 


 


ये भी पढ़े: आखिर क्यों वकील काला और डॉक्टर्स पहनते हैं सफेद कोट, जानें इसके पीछे की वजह