दुनियाभर में इस वक्त एक छोटे-सी दिखने वाली डॉल ने हलचल मचा दी है, जिसका नाम Labubu है. डरावने चेहरे, बाहर निकले दांत और मोटी आंखों वाली इस अगली डॉल का क्रेज बच्चों के साथ-साथ बड़ों के बीच भी तेजी से बढ़ रहा है. किम कार्दशियन, लीजा और रिहाना जैसे इंटरनेशनल सितारे इसे अपने साथ कैरी करते हुए नजर आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर लाखों पोस्ट और अनबॉक्सिंग वीडियोज के चलते यह एक ग्लोबल ट्रेंड बन चुका है.
पॉप मार्ट की बड़ी कमाई
Labubu को 2015 में हॅान्गकॅान्ग के आर्टिस्ट कासिंग लुंग ने डिजाइन किया था. बाद में चीन की टॉय कंपनी पॉप मार्ट ने इसे मार्केट में उतारा और ब्लाइंड बॉक्स स्ट्रेटजी अपनाई. यानी ग्राहक को यह नहीं पता चलता कि बॉक्स खोलने पर कौन सा वर्जन मिलेगा. इसी सरप्राइज फैक्टर ने लोगों में इसे लेकर जुनून पैदा कर दिया. रिपोर्ट्स के अनुसा, पॉप मार्ट का मुनाफा अगले 6 महीने में 350% तक बढ़ सकता है. कंपनी के शेयर 2020 में हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए थे और तब से अब तक 600% ग्रोथ दर्ज कर चुके हैं. फिलहाल कंपनी की मार्केट वैल्यू 40 अरब डॉलर से ऊपर पहुंच चुकी है.
इंटरनेशनल मार्केट में बज
Labubu की दीवानगी सिर्फ चीन तक सीमित नहीं रही. 2024 में पॉप मार्ट की कुल कमाई का 40% हिस्सा इंटरनेशनल मार्केट से आया. अमेरिका में इसकी बिक्री पिछले साल की तुलना में 5,000 प्रतिशत बढ़ गई. भारत जैसे देशों में यह टॉय 4,000 से लेकर 1 लाख तक बिक रहा है. लिमिटेड एडिशन वर्जन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कई गुना कीमत पर सेल हो रहे हैं.
क्यों बढ़ रहा क्रेज?
आमतौर पर खिलौनों को खूबसूरत लुक दिया जाता है, लेकिन Labubu की खासियत इसका डरावना और अजीब चेहरा है. जेन जी और मिलेनियल्स इसे क्यूट-भयानक कॅाम्बिनेशन मानते हैं. लिमिटेड एडिशन और सेलिब्रिटी प्रमोशन ने इसे एक स्टेटस सिंबल बना दिया है. हालांकि विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि ऐसे अगली टॉयज कुछ बच्चों पर मानसिक असर डाल सकते हैं. वहीं इस टॉय के ट्रेंड में आने के बाद यह सिर्फ एक टॉय नहीं रहा बल्कि अरब डॉलर की इंडस्ट्री का नया सुपरस्टार बन चुका है.
ये भी पढ़ें-पुरुषों की तुलना में ज्यादा दिन तक क्यों जिंदा रहती हैं महिलाएं? जानें कारण