भारत एक ऐसा देश है, जहां आप एक ही समय में अलग-अलग तरह के मौसम का मजा ले सकते हैं. यानी अगर आप गर्मियों में सर्दी का मजा चाहते हैं तो लद्दाख या कश्मीर चले जाएं. वहीं अगर आप सर्दियों में गर्मी का अहसास चाहते हैं तो गोवा या फिर दक्षिण भारत के किसी समुद्र तटीय इलाके में चले जाएं. हालांकि, कुछ इलाके ऐसे भी हैं भारत में जहां सर्दियों में भीषण सर्दी और गर्मी में भीषण गर्मी होती है. चलिए अब आपको ऐसे ही एक खाल इलाके के बारे में बताते हैं.

राजस्थान का चुरू जिला

राजस्थान को ऐसे तो गर्म प्रदेश के तौर पर देखा जाता है, लेकिन वहां भी कई इलाके ऐसे हैं जहां से सर्दियों में भीषण सर्दी की खबर आती है. इनमें से एक इलाका चुरू है. चुरू में इतनी सर्दी पड़ती है कि रात के वक्त तो तापमान माइनस में पहुंच जाता है.

पिछले साल यहां कितनी सर्दी थी

साल 2022 में 27 दिसंबर के मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, चुरू का तापमान न्यूनतम -0.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. जबकि, वहां अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान 28 दिसबंर 1973 को दर्ज किया था और ये -4.6 डिग्री सेल्सियस था.

यहां भीषण गर्मी भी पड़ती है

सर्दी के साथ-साथ चुरू में भीषण गर्मी भी पड़ती है. गर्मियों में ये शहर भट्टी बन जाता है. यहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. जून 2021 में तो ये अधिकतम 51 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. यही वजह है कि इस शहर के लोग सर्दी में ठंड से और गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी से परेशान रहते हैं.

ऐसा क्यों होता है?

एक्सपर्ट्स मौसम के इस उतार चढ़ाव की वजह चुरू की भौगोलिक स्थिति को बताते हैं. दरअसल, चुरू के आसपास का इलाका ऊष्णकटिबंधीय उच्च दबाव वाला क्षेत्र है. इसके अलावा चुरू जिस अक्षांस पर स्थित है वहां हवाएं ऊपर से नीचे की ओर चलती हैं. इसके कारण यहां दिन में खूब गर्मी होती है और रात में उतनी ही सर्दी. मौसम में भी यही हवाएं भीषण सर्दी और गर्मी का कारण बनती हैं.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: आम जनता कैसे देख पाएगी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा? शासन की अपील से लेकर प्रशासन के इंतजाम तक जानें हर बात