धरती पर लाखों प्रजाति के जानवर रहते हैं, सभी जानवरों की अपनी विशेषता होती है. जिस कारण उन्हें जाना जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मछली के बारे में बताने वाले हैं, जिसे डूम्सडे फिश कहते हैं. इस मछली को लेकर मान्यता है कि अगर ये समुद्र के किनारे आकर मरती है, तो कुछ अनहोनी हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि ये कितना सच है.  

क्या है मामला?

अब सवाल ये है कि अचानक डूम्सडे फिश का जिक्र क्यों हो रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि अटलांटिक महासागर के कैनरी द्वीपसमूह से लगे एक तट पर एक ऐसी मछली बहकर आई, जिसे लोग लोग दुर्लभ ‘डूम्सडे फिश’ यानि ‘प्रलय की मछली’ बता रहे हैं. कहा जा रहा है कि गहरे पानी में रहने वाली इस मछली ने स्पेनिश शहर लास पालमास के तट पर आकर तड़पते हुए दम तोड़ दिया है. इसके बाद से ही लोगों को इस इलाके में किसी बड़ी अनहोनी की आशंका है. 

कौन सी है ये मछली?

अब सवाल ये है कि ये तबाही वाली मछली कौन सी है? बता दें कि जिसे लोग तबाही वाली मछली बता रहा हैं, असल में ये ओरफिश है. ये गहरे समुद्र में रहती है, इसलिए इसे समुद्र के बाहर शायद ही देखा जाता है. हालांकि ओरफिश को डूम्सडे फिश भी कहते हैं. इस मछली को लेकर ऐसी मान्यता है कि ये मछली जहां भी दिखती है, वहां कुछ ना कुछ बुरा जरूर होता है. गौरतलब है कि इससे पहले ओरफिश के दिखने पर भूकंप से भारी तबाही मचने का दावा किया गया था.

डूम्स डे फिश को लेकर क्या है मान्यता?

बता दें कि जापानी लोककथाओं के मुताबिक डूम्सडे गहरे समुद्र में रहना पसंद करती है. मान्यता है कि यह मछली भूकंप या सुनामी का संकेत दे सकती है. जापानी ओरफिश को आपदा की निशानी मानते हैं. लोगों का कहना है कि 2011 में फुकुशिमा में शक्तिशाली भूकंप आने से पहले समुद्र किनारे ओरफिश देखी गई थी. वहीं पिछले साल अमेरिका के कैलिफोर्निया में भी ओरफिश नजर आई थी, तब लॉस एंजिल्स में भूकंप आया था.

क्या कहता है विज्ञान?

अब सवाल ये है कि डूम्सडे मछली के तट किनारे आने से सच में प्रलय आता है? बता दें कि वैज्ञानिकों के मुताबिक डूम्सडे मछली का तट पर आने और तबाही से कोई संबंध नहीं है. वैज्ञानिकों के मुताबिक ओरफिश तभी सतह पर आती है, जब ये बीमार होती है या रास्ता भटक जाती है. ऐसे स्थिति में किनारे आने पर इसकी मौत हो जाती है. वैज्ञानिकों ने कहा कि ये दुर्लभ इसलिए होता है कि  क्योंकि ये कई वर्षों में एक बार नजर आती है.

ये भी पढ़ें:कहीं कपड़े नहीं पहनती दुल्हन तो कहीं खिलाया जाता है पान, ये हैं शादी की पांच अजीब रस्में