Facts About Hairs And Nails: हमारा शरीर काफी संवेदनशील होता है. आपने भी गौर किया होगा जब कभी हमारे शरीर के किसी भी हिस्से में थोड़ी सी खरोंच भी लग जाती है तो दर्द का एहसास होता है. कभी-कभी तो दर्द इतना ज्यादा होता है कि बरदाश्त भी नहीं होता और हम तिलमिला उठते हैं. लेकिन, क्या आपने गौर किया है कि बढ़े हुए नाखूनों और बालों को काटते वक्त हमें दर्द का बिल्कुल भी अहसास नहीं होता है? आखिर इसका क्या कारण है? जब शरीर के बाकी हिस्से में जरा सी भी खरोंच लगने पर दर्द होता है तो नाखून और बालों के साथ ऐसा क्यों नहीं होता है? आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताएंगे...

बाल और नाखून काटने पर इसीलिए नहीं होता दर्द

दरअसल, नाखून और बालों को काटने पर दर्द इसलिए नही होता है, क्योंकि ये मृत कोशिका से बने होते हैं. लेकिन गौर देने वाली बात यह है कि सिर्फ बढ़े हुए नाखूनों को काटने पर दर्द नहीं होता है. जैसे ही आप त्वचा से सटे हुए नाखूनों को काटने की कोशिश करते हैं तो तुरंत दर्द महसूस होता है. त्वचा से सटे नाखूनों को काटने में इसलिए दर्द होता है, क्योंकि ये जीवित कोशिकाओं से बने होते हैं. वहीं बाल पूरी तरह मृत कोशिका से निर्मित होते हैं इसलिए उनमें बिल्कुल भी दर्द नही होता है. इसलिए बाल के बीच से टूटने पर भी दर्द का एहसास नहीं होता है.

इस प्रोटीन से बने होते है नाखून और बाल

यह तो आपको पता चल ही गया है कि शरीर में बाल और नाखून मृत कोशिकाओं से बने होते हैं. दरअसल, ये मृत कोशिकाएं निर्जीव प्रोटीन होती हैं, जिसे किरेटिन प्रोटीन कहा जाता है. इनके निर्जीव होने की वजह से ही इन्हे काटने पर दर्द नहीं होता है. जब शरीर में किरेटिन प्रोटीन की कमी होती है तो नाखून टूटने लगते हैं.

कैसे मिलता है किरेटिन प्रोटीन?

बालों को जब सही पोषण नहीं मिल पाता है तो आपको इनमें सफ़ेदी, बाल टूटना और रूसी आदि की समस्याएं होने लगती है . इसका एक बड़ा कारण किरेटिन प्रोटीन की कमी होता है. नाखून और बालों के लिए किरेटिन प्रोटीन बहुत जरूरी है. बालों और नाखूनों को स्वस्थ रखने के लिए हमें अपने खाने में हरी सब्जियों, अंडे, दूध, ब्रोकली आदि को शामिल करना चाहिए. विटामिन-ए से किरेटिन का संश्लेषण होता है. इसके लिए हमें विटामिन ए से भरपूर  पालक, गाजर, शकरकंद जैसी चीजें खानी चाहिए. इसके अलावा खट्टे फल खाने से भी किरेटिन मिलता है.

यह भी पढ़ें: आकाश में रास्ता तो देखना नहीं होता, फिर हवाई जहाज में हेडलाइट का क्या काम है?