भारत में आम तौर पर सेक्स को लेकर खुलेआम बात करना अजीब माना जाता है. यहां के लोगों में सेक्स को लेकर दिलचस्पी में कोई कमी नहीं है, लेकिन ज्यादातर भारतीय इस बारे में बात करने से बचते हैं. इसीलिए अगर किसी को इससे संबंधित कोई बीमारी होती है तो सबसे पहले तो लोग उसे मानते ही नहीं हैं, अगर मान भी गए तो डॉक्टर से परामर्श लेने में हिचकिचाहट महसूस करते हैं. खैर ये तो अलग बातें हैं, यहां हम आपको यह बता रहे हैं कि आखिर इंटरकोर्स के वक्त अगर आपने ध्यान दिया हो तो दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं और सांसें तेज चलने लगती हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों है. 

इंटरकोर्स के फायदे ही फायदे

भले ही लोग इस बारे में बात करने से बचते हों, लेकिन दिल के स्वास्थ्य को लेकर इंटरकोर्स के बहुत फायदे हैं. यह ब्लड फ्लो को बढ़ाने से लेकर तनाव के स्तर को कम करने का भी काम करता है. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो जो पुरुष हफ्ते में कम से कम दो बार सेक्स करते हैं, उनमें दिल का दौरा पड़ने के चांस भी कम होते हैं. यही बात महिलाओं पर भी लागू होती है. लेकिन कुछ लोगों का यह सवाल हो सकता है कि आखिर इस दौरान लोगों के दिलों की धड़कन क्यों बढ़ती है. 

क्यों बढ़ जाती है दिल की धड़कनें

सेक्स के दौरान हार्ट बीट का बढ़ना और सांसे तेज चलना आम बात है. इसका मेन कारण है कि उस वक्त शरीर को ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत होती है. सेक्स के वक्त शारीरिक गतिविधि बढ़ जाती है और मानसिक उत्तेजना भी तेज हो जाती है, जिसकी वजह से बॉडी में हार्मोनल चेंजेज आते हैं. यही वजह है कि दिल को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और हार्टबीट बढ़ जाती है और सांसें तेज चलने लगती हैं. इंटरकोर्स से पहले और उस दौरान शरीर से एड्रेलाइन और कई अन्य हार्मोन निकलते हैं, जिसकी वजह से दिल की धड़कने बढ़ती हैं. 

सेक्स के दौरान कौन-कौन से हार्मोन निकलते हैं

इंटरकोर्स के समय शरीर में ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत होती है, इसीलिए दिल की धड़कनें बढ़ती हैं, ताकि ऑक्सीजन ज्यादा मात्रा में प्रवाहित हो सके. इस दौरान शरीर से डोपामाइन और ऑक्सीटोसिन जैसे हार्मोन निकलते हैं, जो कि सुकून और आराम की भावना देते हैं, लेकिन दिल की धड़कन पर भी असर डालते हैं. इस दौरान शरीर के अलग-अलग अंगों में खून का संचार बढ़ जाता है, जिससे कि हार्टबीट तेज होती है.

यह भी पढ़ें: इस मुस्लिम देश में मुसलमान लड़कियां दूसरे मजहब में कर सकती हैं शादी, पुलिस देती है पूरी प्रोटेक्शन