अगर आप भी अपने घर के खिड़की दरवाजे खुले छोड देते हैं तो मक्खियां मेहमान बनकर अंदर आ जाती हैं और मौज से खाने पर मंडराकर लोगों को बीमार कर देती हैं. जिनके घरों में छोटे बच्चे होते हैं उनके घरों में तो दिन में दस बार दरवाजे खुलते और बंद होते रहते हैं. इन मक्खियों की भिन-भिन न तो आपको चैन से खाने देती और न ही चैन से सोने देती है. आप उनको भगाने पर मजबूर हो जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि मक्खियां कीटों की ऐसी प्रजाति में आती हैं जो कि अपने किसी भी खाने से पहले उस पर उल्टी कर देती हैं. लेकिन वो ऐसा क्यों करती हैं, चलिए जान लेते हैं.
एसिड का मिश्रण बाहर निकालती हैं मक्खियां
मक्खियां बहुत छोटी होती हैं, ऐसे में उनको खाने के लिए थोड़ी चीज चाहिए होती है. जब मक्खी को भूख लगती है, तो वह अपने भोजन पर गिरती है और लार और पेट के एसिड का मिश्रण बाहर निकालती है. इन तरल पदार्थों में पाचन प्रोटीन होते हैं जो भोजन को मक्खी के मुंह में जाने से पहले ही तोड़ने में मदद करते हैं, जिससे ठोस भोजन सूप में बदल जाता है.
खाने को पचाने के लिए करती हैं ऐसा
मक्खियां अपने खाने से पहले उस पर उल्टी कर देती हैं तब उस खाने को खाती हैं. हालांकि मक्खियां ऐसा इसलिए करती हैं, ताकि वह अपने भोजन को आसानी से निगल सकें जो भी वो खाने वाली हैं. चूंकि मक्खियों के मुंब में दांत नहीं होते हैं, तो वो अपने भोजन को पचाने के लिए पाचन एंजाइम का इस्तेमाल करती हैं.
सूंड के सहारे चूसती है खाना
हालांकि मक्खियों की उल्टी में पाचन एंजाइम होते हैं, जो कि उनको खाना पचाने और तोड़ने में मदद करते हैं. जिससे कि मक्खी उसे अपनी सूंड के सहारे चूस लेती है और अपनी स्पंज जैसी जीभ के सहारे उल्टी के सूप को साफ करती है. जब भी आप कभी भी किसी मक्खी को किसी फल या फिर भोजन पर बैठए हुए देखेंगे तो वहां आप उसे उल्टी करते हुए देख सकते हैं. वह इसीलिए उल्टी कर रही होगी, ताकि उसका खाना आसान हो जाए और वह उसे आसानी से चूस ले.
यह भी पढ़ें: साथ बैठकर कब से खाना खा रहा इंसान, कहां से आया 'पार्टी कल्चर'?