Human Teeth: इंसानों के शरीर को लेकर कई ऐसे राज हैं, जिन्हें काफी कम ही लोग जानते हैं. कुछ चीजें ऐसी हैं, जो पहली बार होती हैं और एक बार खत्म होने के बाद दोबारा नहीं आतीं. मुंह में मौजूद दांत भी ऐसे ही हैं, जो पूरी जिंदगी में सिर्फ दो ही बार उगते हैं. बचपन में आने वाले दांत टूटने के बाद एक बार फिर नए दांत आ जाते हैं, लेकिन अगर इसके बाद कोई दांत टूटा तो वो वापस नहीं उगता है. क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? आइए हम आपको बताते हैं...

सिर्फ दो ही बार उगते हैं दांतबच्चा जब एक या डेढ़ साल का होता है तो उसके दांत आना शुरू हो जाते हैं. इन्हें दूध के दांत भी कहा जाता है. ये दांत पांच या सात साल तक टूटने लगते हैं. जिसके बाद इनकी जगह नए और मजबूत दांत आते हैं. यही दांत आने वाले सालों में उसकी खाना खाने में मदद करते हैं. हालांकि बुढ़ापा आते ही फिर से दांत झड़ने लगते हैं. इस बार नए दांतों का इंतजार नहीं होता है. क्योंकि दांत सिर्फ दो ही बार आते हैं. इसके लिए नकली दांत लगाने पड़ते हैं. 

तीसरी बार आने की उम्मीद नहींइंसानों के नाखून और बालों के अलावा शरीर का कोई दूसरा हिस्सा नहीं है जो एक बार टूटने के बाद बार-बार उगने लगता है. दरअसल इंसानों को तीसरी बार दांतों की जरूरत नहीं होती है, लेकिन आजकल के खान-पान और बाकी कुछ वजहों के चलते दांत जल्दी गिरने लगते हैं. कई वैज्ञानिक दांतों को तीसरी बार उगाने पर काम कर रहे हैं. कुल मिलाकर दूध के दांतों के बाद इंसान फिर से दांग उगाने की अपनी क्षमता को खो देता है. 

हालांकि कई जीव ऐसे भी हैं, जिनके दांत कई बार आ सकते हैं. इनमें शार्क का नाम सबसे पहले आता है, जिसके हजारों बार दांत आ सकते हैं. इसके अलावा मगरमच्छ, घड़ियाल और ऐसे ही कई जीवों के पास कई बार दांत उगाने की शक्ति होती है.