हिटलर से जुड़ी ऐसी कई कहानियां, किस्से और ऐसे कई राज हैं जिनके बारे में लोग अब भी जानना चाहते हैं. उसकी ज़िंदगी से लेकर मौत तक में काफ़ी पहेलियां छुपी हुई हैं. उन्हीं में से एक क़िस्सा उसकी मौत से जुड़ा हुआ है. जिसमें हिटलर की आखिरी इच्छा और उसके धर्म के बारे में कई सवाल खड़े होते हैं.


दरअसल हिटलर ने अपनी आखिरी इच्छा जताई थी कि उसकी मौत के बाद उसके शव को जला दिया जाए. दरअसल हिटलर ईसाई था और इस धर्म का पालन करने वाला कोई व्यक्ति जब मर जाता है तो उसके शव को दफ़नाया जाता है. फिर सवाल ये उठता है कि आख़िर हिटलर के शरीर को उसके मरने के बाद जला क्यों दिया गया. चलिए जानते हैं.


कब की थी हिटलर ने आत्महत्या?


ज्यादातर इतिहासकारों के मुताबिक़, हिटलर के अपने कमांडो और सैनिकों ने उसके आदेश को मानना बंद कर दिया था या फिर कहें कि समर्पण कर दिया था. हिटलर आख़िरी समय भी अपनी प्रमिका ईवा ब्रोन को नहीं छोड़ना चाहता था. ऐसे में उसने 29 अप्रैल की सुबह अपनी प्रेमिका से शादी की. 30 अप्रैल को कई देशों की सेनाएं हिटलर की ओर बढ़ रही थीं. बर्लिन को दोनों ओर से अमेरिका और ब्रिटेन ने घेर लिया था.


हिटलर को परिस्थिति का अंदाजा था, ऐसे में कुछ देर में ही उसके विश्वसनिय लोगों को गोली चलने की आवाज़ आई. बंकर में ऐसी आवाज़ आना किसी बड़ी दुर्घटना की निशानी थी, हुआ भी कुछ ऐसा ही था. जब उसके विश्वनीय लोगों ने जब जाकर देखा तो गोली हिटलर के सिर में लगी थी जो उसने ख़ुद चलाई थी. वहीं उसकी प्रेमिका ईवा ने साइनाइड खाकर आत्महत्या कर ली थी.


सैनिकों को दिया था शव को जला देने का आदेश


हिटलर ने मरने से पहले अपने सैनिकों को कहा था कि जब वो मर जाए तो उसके शरीर को जला दिया जाए. दरअसल हिटलर ईसाई था, ऐसे में उसके धर्म के मुताबिक उसका शव दफनाया जाना था, लेकिन हिटलर की इस इच्छा के पीछे की वजह उसका डर बताया जाता है. दरअसल किसी से नहीं डरने वाला हिटलर अपने आखिरी समय में इस बात से डरा हुआ था कि उसके शव के साथ क्या व्यवहार किया जाएगा. ऐसे में वो नहीं चाहता था कि उसका शव दुश्मनों के हाथ लगे.


दरअसल हिटलर ने अपने दोस्त मुसोलिनी की हत्या और उसके शव के साथ हुई क्रूरता को देखा था. जिसके बाद वो काफी डर गया था. यही वजह है कि मौत के बाद हिटलर के शव को जला दिया गया था.


यह भी पढ़ें: इस शहर के नाम में छिपे हैं हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषाओं के शब्द, अधिकांश लोग नहीं जानते इसका सही जवाब