Black Camera For A Reason: कैमरा की कीमत उसके डिजाइन और लेंस से तय की जाती है. इसी आधार पर कोई कैमरा महंगा तो कोई सस्ता होता है. लेकिन प्रोफेशनल हो या आम कैमरे, इनमें एक चीज सामान होती है. आपने देखा होगा कि सभी कैमरे काले रंग के होते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि काला रंग ही क्यों? लाल, पीला या भूरा रंग क्यों नहीं? इसके पीछे का टेक्निकल के साथ-साथ साइकोलॉजिकल कारण है.
पहले के कैमरे काले रंग के क्यों होते थे
शुरूआत में, पेशेवर कैमरे ज्यादातर फोटोग्राफिक स्टूडियो में उपयोग किए जाते थे. वहां कृत्रिम प्रकाश (Artifical Light) की व्यवस्था से अच्छी फोटो मिलती थी. लेकिन इन लाइटों की वजह से कैमरा की रिफ्लेक्शन फोटो में आ जाती थी. इसलिए, कैमरा को काले रंग का किया जाने लगा. काला रंग बाकी रंगों की तुलना में लाइट को सबसे कम मात्रा में लाइट को रिफ्लेक्ट करता है. इससे फोटो में कैमरे की रिफ्लेक्शन नहीं आती थी. इसी वजह से बाकी हार्डवेयर भी आमतौर पर काले होते हैं.
आज के हाई टेक डिजीटल कैमरे काले क्यों होते हैंकैमरे की खोज के बाद उसमें कई बदलाव हुए हैं. आज आम लोगों तक कैमरा पहुंच गया है. इसका डिजाइन और वजन इसको पोर्टेबल बनाता है. आज फोटो खींचने में कृत्रिम प्रकाश की जगह बाहर की नेचुरल लाइट दिक्कत करती है. मान लीजिए, कैमरा काले की जगह लाल रंग का है. ऐसे में जब धूप में कैमरा से फोटो ली जाएगी तो लाल रंग की रिफ्लेक्शन फोटो में आने वाली वस्तुओं पर असर करेगी. फोटो में उन चीजों का नेचुरल रंग नहीं आएगा. जबकि, काले रंग के कैमरे में ऐसी कोई दिक्कत नहीं होगी.
काले रंग का साइकोलॉजिकल रीजनकैमरे को काला बनाने का एक साइकोलॉजिकल कारण भी होता है. कैमरे का इस्तेमाल ज्यादातर प्रोफेशनल लोगों द्वारा किया जाता है. प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैमरे का इस्तेमाल कमरे के साथ-साथ बाहर भीड़ में करते हैं. अगर कैमरा किसी अलग या चुभने वाले रंगों में बनाया जाए, तो लोगों का ध्यान उस पर जाने लगेगा. जिस कारण से फोटो का सब्जेक्ट असहज हो जाएागा. इससे बचने के लिए DSLR कैमरे का रंग कला रखा जाता है.
हर समय और हर जगह के लिए फिट है काला रंगआज के कैमरा की बैटरी लाइफ और क्वालिटी अच्छी है. रात के अंधेरे में भी तस्वीर खींची जा सकती हैं. वाइलडलाइफ फोटोग्राफर रात को भी जानवरों की तस्वीर खींचते है. इसमें सबसे जरूरी होता है कि जानवर को फोटोग्राफर के होने का अहसास न हो. ऐसे में काले रंग के कैमरे काम आते हैं. यह रंग अंधेरे में कम स्पष्ट होता हैं. इसी प्रकार की कुछ फोटोग्राफी के लिए काला रंग बेहतर विकल्प होता है.
ये भी जानें -
दिल्ली मेट्रो में अगर गलती से भी कर लिया ये काम तो लगेगा जुर्माना, फिर पुलिस और कोर्ट के चक्कर!