दुनिया में जितने भी जानवर हैं, कोई न कोई किसी न किसी काम का जरूर है. जैसे कि हाथी के दांत बहुत कीमती होते हैं और उनकी तस्करी की जाती है. कहा जाता है कि हाथी के दांत बहुत महंगे मिलते हैं, इसलिए कई बार दांत के चक्कर में हाथी की हत्या भी कर दी जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि हाथी के अलावा सुअर का दांत भी बहुत कीमती माना जाता है. सुअर के दांतों की भी तस्करी की जाती है. अब यह सुनने के बाद आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर सुअर के दांत कितने महंगे होते हैं, इनको किस काम में इस्तेमाल किया जाता है और क्या सच में सुअर के दांत के कुछ चमत्कारिक फायदे भी होते हैं. चलिए जानें.

कितने में बिकते हैं सुअर के दांत

भारत में सुअर का दांत बेचना गैरकानूनी है. लेकिन कई बार जब तस्करी के दौरान सुअर का दांत पकड़ लिया जाता है, तब पता चलता है कि आखिर उसकी कीमत क्या है. आज से करीब दो साल पहले झारखंड में वन विभाग ने 30 सुअर के दांत जब्त किए थे, जिनकी कीमत 6 करोड़ रुपये बताई गई थी. इनमें से एक दांत की कीमत करीब 20 लाख रुपये है. खासतौर से इनको विदेशों में मोटे दामों में बेचा जाता है. वहां तो ये दांत करोड़ों में भी बिकते हैं. ये दांत जंगली सुअर के होते है. इन सुअर के दांत बाहर की ओर निकले होते हैं, इसलिए इनकी वैल्यू ज्यादा होती है. इसीलिए इनको तस्करी करके भारत के बाहर बेचा जाता है, जिससे मोटा पैसा मिलता है. 

क्यों इतने महंगे बिकते हैं दांत

दरअसल ये दांत इतने मंहगे इसलिए बिकते हैं, क्योंकि कहा जाता है कि इनका इस्तेमाल तंत्र-मंत्र के लिए किया जाता है. कई लोग लग्जरी आइटम के तौर पर भी इसे खरीदते हैं और घरों में सजाते हैं. लेकिन ज्यादातर इसको तंत्र-मंत्र और चमत्कारिक फायदे के लिए ही लोग खरीदते हैं. 

क्या सच में सुअर का दांत चमत्कारी है

ऐसा माना जाता है कि सुअर का दांत सफलता पाने का एक टोटका है. कहते हैं कि अगर व्यापार में लाभ पाना हो तो सुअर के दांत का ताबीज पहनें. अगर वर्क प्लेस के बाहर सुअर का दांत लगाते हैं तो इससे फायदा ही फायदा होता है. कहा तो यह भी जाता है कि बच्चों को इसे पहनाने से बुरी नजर नहीं लगती है और यह नेगेटिव ऊर्जा को दूर रखता है. हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है, यह कोई नहीं जानता है और एबीपी न्यूज भी इन चमत्कारिक दावों की पुष्टि नहीं करता है. 

यह भी पढ़ें: Donut Day 2025: डोनट के बीच में क्यों किया जाता है छेद, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह?