दुनिया की आर्थिक शक्ति में यहूदी समुदाय का प्रभाव हमेशा से चर्चा का विषय रहा है. दुनियाभर में यहूदियों की संख्या मात्र 1.75 करोड़ है. भले ही यहूदियों की संख्या कम है लेकिन कमाई और संपत्ति के मामले में ये आगे हैं. दुनिया में एक से एक यहूदी समुदाय के लोग अरबपति हैं. आज हम आपको दुनिया के 5 रईस यहूदियों के बारे में बताएंगे. जिनकी संपत्ति और उपलब्धियां आपको हैरान कर देंगी. किस धर्म के लोग सबसे अमीर आपको बता दें कि न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे अमीर ईसाई धर्म के लोग हैं. ईसाई धर्म के लोगों के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है. इसके बाद मुसलमान धर्म का नंबर आता है फिर हिंदू धर्म का और फिर आता है यहूदियों का नंबर. बता दें कि यहूदी धर्म के लोगों के पास कुल संपत्ति 2,079 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. जानें कौन हैं दुनिया के सबसे अमीर यहूदी
लैरी एलिसन ऑरेकल कॉरपोरेशन के सह-संस्थापक लैरी एलिसन का नाम दुनिया के सबसे अमीर यहूदियों में आता है. इनकी नेटवर्थ 295.5 अरब डॉलर है. एलिसन ने डेटाबेस सॉफ्टवेयर की दुनिया में क्रांति ला दी. उनकी कंपनी ऑरेकल आज क्लाउड कम्प्यूटिंग और डेटा मैनेजमेंट में अग्रणी है.
मार्क जकरबर्गइसके बाद नंबर आता है फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग का जो दुनिया के सबसे अमीर यहूदी व्यक्तियों में से एक हैं. उनकी अनुमानित संपत्ति 263 अरब डॉलर है. जकरबर्ग ने सोशल मीडिया को नया आयाम दिया और मेटा के तहत इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और वर्चुअल रियलिटी जैसे क्षेत्रों में निवेश किया है.
स्टीव बाल्मरमाइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं, जिनकी संपत्ति 172 है. बाल्मर ने माइक्रोसॉफ्ट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और आज वे लॉस एंजिल्स क्लिपर्स जैसे स्पोर्ट्स वेंचर्स में भी सक्रिय हैं.
लैरी पेजलैरी पेज पेज कंप्यूटर वैज्ञानिक और इंटरनेट उद्यमी हैं. लॉरेंस सर्गेई ब्रिन के साथ गूगल के सह-संस्थापक 160 अरब डॉलर है.
सर्गेई ब्रिनसर्गेई ब्रिन एक प्रमुख कंप्यूटर वैज्ञानिक और उद्यमी हैं. जिन्हें गूगल की सह-स्थापना के लिए जाना जाता है.इनकी कुल संपत्ति की बात की जाए तो इनकी कुल संपत्ति 150 अरब डॉलर इसे भी पढ़ें- Independence Day 2025: ऑफिस और स्कूल फंक्शन में दिखाइए देशभक्ति, पहनें तिरंगे के रंगों से सजी खूबसूरत साड़ी