Smartest CEO World: किसी भी कंपनी को टॉप पर ले जाने में जितना योगदान उस कंपनी के कर्मचारियों का होता है उससे कहीं अधिक भागीदारी वहां काम करने वाले सीईओ की होती है. उसी के निर्णय कंपनी का भविष्य तय करते हैं. एक रिपोर्ट जारी हुई है, जिसमें दुनिया के सबसे स्मार्ट सीईओ के बारे में बताया गया है. प्रीप्लाई की एक रिपोर्ट के अनुसार, डीपमाइंड के सीईओ डेमिस हसाबिस को दुनिया के सबसे स्मार्ट सीईओ के रूप में स्थान दिया गया है, यहां तक कि मेटा के मार्क जुकरबर्ग, टेस्ला और स्पेसएक्स के एलोन मस्क जैसे टॉप वैश्विक अधिकारियों से भी आगे और डीपमाइंड की मूल कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई से भी ऊपर डेमिस हैं.


इस कंपनी के सीईओ को मिली ये उपलब्धि


रिपोर्ट में डीपमाइंड के सीईओ के योगदान पर ध्यान देते हुए कहा गया है, "एआई शोधकर्ता और न्यूरोसाइंटिस्ट के रूप में अपनी दोहरी विशेषज्ञता के लिए जाने जाने वाले डेमिस हसाबिस ने शानदार परफॉर्मेंस दिया है." हसाबिस 87.33 के स्कोर के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर हैं, उसके बाद ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीफन श्वार्ज़मैन 74.33 के स्कोर के साथ और बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफेट 74 के स्कोर के साथ हैं. विशेष रूप से रिपोर्ट में अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस (5वें स्थान, 71 का स्कोर) और मेटा प्लेटफॉर्म के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (8वें स्थान, स्कोर 69.67) को दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क से अधिक स्मार्ट पाया गया है, जो 16वें स्थान पर हैं. 64.33 के स्कोर के साथ स्थान पर हैं.


कैसे होता है इसका कैलकुलेशन


ऑनलाइन ट्यूटरिंग फर्म ने इसकी कैलकुलेशन के लिए 100 अंक स्कोर का एक मानक तैयार किया, जो पांच बिंदुओं पर केंद्रित था. यह सीईओ द्वारा दिए गए इंटरव्यू, ओपिनियन और वर्क स्टाइल से संबंधित था. जिसमें देखा जाता है कि वह बातचीत करते वक्त कैसी शब्दावली का इस्तेमाल करते हैं. उनके पास उस विषय पर कितना ज्ञान है. सवालों का जवाब कितनी सटीकता के साथ देते हैं. किसी विषय पर आलोचनात्मक टिप्पणी करते वक्त संयम के साथ जवाब देते हैं या नहीं. कुल मिलाकर वह व्यक्ति किसी सिचुएशन को कितनी चालाकी से हैंडल करता है. यह मायने रखता है. 


ये भी पढ़ें: हमास में काम करते हैं ये खास लड़ाके, इनकी ट्रेनिंग जान छूटने लगेंगे पसीने