मुगलों को जब भी चुनौती देने की बात आती है तो मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप का नाम सबसेे पहले आता है. जिन्होंने मुगलों को धूल चटा दी थी. महाराणा प्रताप कितने वीर योद्धा थे, इसके बारे में हम अक्सर पढ़ते आए हैं. महाराणा प्रताप और अकबर की सेना केे बीच लड़ा गया हल्दीघाटी का युद्ध आज भी याद किया जाता है.
महाराणा प्रताप केे बाद उनके वंशज भी हमेशा डटेे रहेे. यही कारण है कि रजवाड़े खत्म होनेे के बाद भी मेवाड़ के राजघराने की जनता उनका उतना ही सम्मान करती है. बता दें फिलहाल मेवाड़ केे महाराणा अरविंद सिंंह हैैं. जिनके बेटे लक्ष्यराज सिंह केे नाम एक या दो नहीं बल्कि पूरे 8 गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं.
किन-किन कामों में बनाए 8 वर्ल्ड रिकॉर्डमहाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह नेे महज 6 साल के अंदर 8 गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर सभी को चौंका दिया था. खास बात ये है कि उन्होंनेे ये सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड समाजसेवा, राहत सेवा, महिला स्वच्छता प्रबंधन, पर्यावरण सरंक्षण जैसे कार्यों से जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपना पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड मार्च 2019 में 80 शहरों से 3.29 लाख 250 कपड़े एकत्रित कर जरूरतमंदों तक पहुंचाकर बनाया था.
वहीं उनका दूसरा रिकॉर्ड अगस्त 2019 में 24 घंटे के अंदर सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को 20 टन से ज्यादा स्टेशनरी बांटकर बना था. वहींं उनका तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड 2020 में बना था. जब उन्होंने अपनी टीम के साथ 20 सेकेंड में 4,039 पौधे रोंपनेे का काम किया था.
ये वर्ल्ड रिकॉर्ड भी इनकेे नामइसके बाद जनवरी 2021 में लक्ष्यराज सिंंह ने महज 1 घंटे में 12,508 महिलाओं को सेनेट्री पैड, सेनेेटाइजर, टूथब्रश जैसे महिला स्वस्छता प्रबंंधन प्रॉडक्ट बांटकर चौथा रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद जनवरी 2022 में उन्होंने 2,800 गरीबों को स्वेटर पहनाकर अपना 5वां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. जनवरी 2022 में ही उन्होंने कोई भूखा न सोए पहल चलाकर एक घंटे केे अंदर खाने के 2.800 पैकेट बंटवाए थे. इसके साथ उनका 6वां रिकॉर्ड बना था.
पेेड़ों के बीच बोकर बनाया रिकॉर्डजनवरी 2023 में लक्ष्यराज सिंह ने एक बार फिर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने उनकी टीम के साथ बीज भविष्य अभियान चलाकर कई प्रजाति के 21,058 पेेड़ों के बीज बोए थे. इस तरह उन्होंने सातवां रिकॉर्ड बनाया और फिर इसी साल उन्होंनेे मेंटल स्ट्रेस मैनेजमेंट से जुड़ा आठवां गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इस तरह अब तक उनके नाम ये 8 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं.
यह भी पढ़ें: कितना पढ़ा लिखा था भारत पर 49 साल तक राज करने वाला मुगल बादशाह औरंगजेब?