भारत के रक्षा विभाग के पास कई बेहतरीन फाइटर जेट हैं, जो कि दुश्मन को हराने में और उसका मुकाबला करने में पूरी तरह से सक्षम हैं. खासतौर से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से तुलना करने की बात करें तो उसके मुकाबले तो भारत के पास राफेल समेत कई ऐसे फाइटर जेट हैं जो कि दुश्मन देश में घुसकर हमला करते हैं. लेकिन आज हम आपको पाकिस्तान के उस फाइटर जेट के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि राफेल के टक्कर का है. राफेल और उस फाइटर जेट के बीच में अंतर भी आपको बताएंगे.

पाकिस्तान को कब मिला था F-16

पाकिस्तान और अमेरिका के बीच साल 2016 में F-16 फाइटर जेट पर सौदा हुआ था. दोनों देशों के बीच यह डील भारत के लिए रक्षा के लिहाज से खतरनाक थी. अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस डील को हरी झंडी दिखाई थी. ओबामा ने उस वक्त पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर के आठ F-16 लड़ाकू विमान बेचने का फैसला किया था. तब भारत ने अमेरिकी राजदूत से पाकिस्तान को इस लड़ाकू विमान को बेचने पर नाराजगी जताई थी. चलिए जानें कि आखिर भारत को पाकिस्तान के F-16 से कौन-कौन सी खूबियां बेचैन कर रही थीं.

राफेल और F-16 में अंतर

राफेल, एफ-16 को टक्कर देने के लिए पर्याप्त है. राफेल में ऐसा रडार सिस्टम है, जो कि एफ-16 में नहीं है. एफ-16 का रडार सिस्टम 84 किलोमीटर के दायरे में 20 लक्ष्यों पर निशाना लगा सकता है, लेकिन राफेल 100 किलोमीटर के दायरे में एक बार में 40 निशाने लगाने के लिए जाना जाता है. राफेल दुश्मन के विमानों को दूर से ही टारगेट कर लेता है. एफ-16 में लगने वाली मिसाइलों की रेंज ज्यादा से ज्यादा 100 किलोमीटर के दायरे में है. वहीं राफेल ऐसी मिसाइलों के साथ उड़ान भरने में सक्षम है जो कि 150 किलोमीटर के दायर में भी हवा में मूव कर रहे टारगेट पर सटीक निशाना लगाने के लिए जाने जाते हैं.

F-16 की खूबियां

रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो पाकिस्तानी सेना का सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान एफ-16 के मुकाबले राफेल में किसी भी सुरक्षित एयरस्पेस को भेदने की क्षमता ज्यादा है. एफ-16 एक मल्टीरोल एयरक्राफ्ट है. इसमें सिंगल इंजन लगा है. इस विमान की ऊंचाई 49 फीट पांच इंच और चौड़ाई 32 फीट 8 इंट तक होती है. यह 50 हजार फीट तक उड़ान भरने में सक्षम होता है. एक बार उड़ान भरने के बाद यह 4200 किलोमीटर दूरी तक का सफर तक सकता है. इसकी स्पीड 2500 किलोमीटर/घंटा है और मारक क्षमता 2000 मिसाइल से भी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: तानाशाह किम जोंग के देश में सैनेटरी पैड भी है बैन, पीरियड्स में ये चीज इस्तेमाल करती हैं महिलाएं