भारत एक ऐसा देश है, जहां पर आपको लगभग हर महिला के पास सोने का कोई ना कोई आभूषण मिल ही जाएगी. इतना ही नहीं भारतीय नागरिक भी सोने पर निवेश करना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर क्यों हर रोज सोने का दाम घटता और बढ़ता है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
भारत में सोना
क्या आप जानते हैं कि भारतीय महिलाओं के पास सबसे अधिक सोना है. जी हां, भारतीय महिलाओं के पास तो सबसे अधिक सोने का आभूषण है. इसके अलावा लोग सोने में सबसे अधिक निवेश भी करना चाहते हैं, क्योंकि सोने का रेट हर दिन बढ़ता जा रहा है.
इस राज्य में सबसे अधिक सोना
अब सवाल ये है कि भारत के किस राज्य में सबसे अधिक सोना है. बता दें कि भारत के कर्नाटर राज्य में सबसे अधिक सोना है. दरअसल सोने के उत्पादन का करीब 80% अकेले कर्नाटक में होता है. यानी देशभर में सबसे अधिक सोना कर्नाटक के पास है. इसके अलावा सोने के कच्चे अयस्क के मामले में बिहार के पास भारत के कुल संसाधनों का 44% हिस्सा है. बिहार के बाद राजस्थान के पास 25% और कर्नाटक के पास 21% गोल्ड संसाधन हैं.
कौन करता है सोने का दाम तय?
हर रोज सोने का दाम घटता और बढ़ता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आखिर सोने का दाम तय कौन करता है. बता दें कि रेट के पीछे की कहानी ये होता है कि ज्वेलर्स किस भाव पर सोना खरीद रहा है. बता दें कि ज्वेलर्स जिस भाव पर गोल्ड खरीदते हैं, उसे स्पॉट रेट यानी हाजिर भाव कहा जाता है. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड किस भाव पर ट्रेड कर रहा है, उस आधार पर ही स्पॉट प्राइस तय किया जाता है. अब सवाल आता है कि MCX पर सोने की कीमत कैसे तय होती है. बता दें कि एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमत को तय करने के पीछे भारतीय बाजारों में गोल्ड डिमांड, सप्लाई के आंकड़ें और ग्लोबल मार्केट में महंगाई को ध्यान में रखकर ही गोल्ड की कीमत और अन्य धातु की कीमत तय होती है. वहीं एमसीएक्स पर सोने की कीमत तय करने से पहले लंदन स्थित बुलियन मार्केट एसोसिएशन से को-ऑर्डिनेशन किया जाता है, इसके बाद ही गोल्ड प्राइस तय होती है. हालांकि एमसीएक्स पर जो गोल्ड प्राइस शो होता है, उसमें वैट, लेवी एवं लागत भी शामिल होता है.
इस देश के पास सबसे अधिक सोना
वहीं दुनिया में सबसे अधिक सोना अमेरिका के पास है. गोल्ड रिजर्व वाले देशों की लिस्ट में अमेरिका का नाम पहले स्थान पर आता है. बता दें कि अमेरिका के पास 8,133 टन सोना है. इस सोने की कीमतकरीब 543,499.37 मिलियन डॉलर यानी 45 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.
ये भी पढ़ें:मणिपुर से पहले किन राज्यों में आरक्षण के लिए हुआ कत्लेआम? आंकड़े जानकर कांप जाएगी रूह