पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिल रहा है, भारत ने इस आतंकी हमले का बदला 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाकर  पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया गया था जिसमें करीब 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत के सीमावर्ती इलाकों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया गया. फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है. चलिए आपको बताते हैं कि चीन के कौन-कौन से हथियार इस्तेमाल कर रहा पाकिस्तान, इसके लिए कितना पैसा देता है पड़ोसी मुल्क.

JF-17 थंडर फाइटर जेट

रिपोर्ट्स के अनुसार, इसको चीन और पाकिस्तान ने मिलकर विकसित किया है.यह फोर्थ जनरेशन सिंगल इंजन मल्टीरोल लड़ाकू विमान है. पाकिस्तान को चीन के इस लड़ाकू विमान पर काफी मान था मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके एक यूनिट की कीमत  25 मिलियन डॉलर यानी करीब 2.13 अरब रुपये है. 

HQ-16

पाकिस्तान में तैनात चीन के इस  शॉर्ट रेंज मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भारत ने मार गिराया था. चीन ने इसको पाकिस्तान की जरूरत के हिसाब से बनाया है. यह पाकिस्तान की एयर डिफेंस के लिए यह काफी जरूरी है. एक रिपोर्ट्स के अनुसार, 2014-2015 में 6 HQ-16 के लिए पाकिस्तान और चीन के बीच 373.23 मिलियन डॉलर का अनुबंध हुआ था जो करीब 3,000 करोड़ रुपये का सौदा था. 

Type-054A/P फ्रिगेट्स

पाकिस्तानी नौ सेना ने चीन के साथ 2017-18 में चार Type-054A/P फ्रिगेट्स के लिए करार किया था. यह एक आधुनिक युद्धपोत है. जानकारी के अनुसार काफी आधुनिक  मिसाइल, रडार और सोनार से इसको लैस किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत 12,500 करोड़ रुपये है हालांकि, यह ऑफिशियल नहीं है. 

विंग लूंग II 

पाकिस्तान के पास चीन का  विंग लूंग II ड्रोन सिस्टम है जो निगरानी और मिसाइल हमले दोनों कर सकता है पाकिस्तान ने चीन से इसको आतंक के खिलाफ अभियानों में इस्तेमाल के लिए खरीदा था. हालांकि इसकी कीमत कितनी है इसके बारे में अलग अलग आंकड़ें हैं कोई ऑफिशियल डेटा नहीं है. 

इसके अलावा पाकिस्तान के पास चीन का HQ-9 एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी है जिसको भारतीय ड्रोन ने कराची में ध्वस्त कर दिया था. पाकिस्तान ने इसकी कितनी कीमत दी है यह आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. 

इसे भी पढ़ें- नेपाल-बांग्लादेश से लेकर मालदीव-श्रीलंका तक, कौन-सा पड़ोसी भारत या पाकिस्तान के साथ?