शेयर बाजार में लाखों की संख्या में लोग इन्वेस्टेमेंट करते हैं और अच्छा मुनाफा कमाते हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि शेयर बाजार में महिला इन्वेस्टर्स की संख्या बढ़ रही है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की रिपोर्ट बताती है कि भारतीय शेयर बाजार में महिलाओं की हिस्सेदारी हर राज्य में अलग-अलग खूब बढ़ रही है. जबकि 30 साल से कम उम्र के निवेशकों का अनुपात घट रहा है. चलिए जानें कि देश के किस राज्य की महिलाएं सबसे ज्यादा शेयर बाजार में निवेश करती हैं.
इनवेस्टमेंट के मामले में कौन सा राज्य टॉप पर?
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के डेटा की मानें तो जून 2025 से देश के कई राज्यों में स्टॉक मार्केट में महिला इन्वेस्टर्स बढ़ रही हैं. कुल यूनिक इन्वेस्टर्स रजिस्ट्रेशन के मामले में टॉप पांच राज्यों में महाराष्ट्र की महिलाएं एक नंबर पर आती हैं. यहां पर महिलाओं की हिस्सेदारी 28.4 प्रतिशत है, जो कि फाइनेंशियल ईयर 2023 में 25.6 प्रतिशत थी. लिस्ट में गुजरात दूसरे नंबर पर आता है.
यहां पर महिलाओं की भागीदारी वित्त वर्ष 2023 के 26.6 प्रतिशत से बढ़कर जून 2025 में 27.8 प्रतिशत हो गई है. उत्तर प्रदेश देश में दूसरा सबसे बड़ा निवेशक आधार है, जो कि लैंगिक प्रतिनिधित्व के मामले में पिछड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश में फीमेल इन्वेस्टर्स की संख्या
रिपोर्ट की मानें तो उत्तर प्रदेश में फीमेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी सिर्फ 18.7 प्रतिशत है, जो कि नेशनल एवरेज 24.5 प्रतिशत से बहुत कम है. हालांकि यह फाइनेंशियल ईयर 2023 के 16.9 प्रतिशत से काफी बेहतरीन है. वहीं 30 साल से कम उम्र के निवेशकों की हिस्सेदारी मार्च 2024 में 40 फीसदी से घटकर मार्च 2025 तक 39.5 प्रतिशत और जून 2025 में 39 फीसदी हो गई है.
किन राज्यों में फीमेल इन्वेस्टर्स की बढ़ोतरी
कुल मिलाकर भारत के आधे से ज्यादा राज्यों में फीमेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी अब नेशनल एवरेज से ज्यादा है. जबकि फाइनेंशियर ईयर 2023 में यह सिर्फ 44 फीसदी थी. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि स्मॉल मार्केट्स जेंडर इंक्लूजन में लीडर बनकर उभर रहे हैं. इस लिस्ट में गोवा टॉप पर है और उसके बाद मिजोरम का नंबर आता है. चंडीगढ़ में 32 प्रतिशत, दिल्ली में 30.5 प्रतिशत और सिक्किम में 30.3 फीसदी फीमेल इन्वेस्टर्स हैं, जो कि नेशनल एवरेज के मुकाबले ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: Independence Day: लगातार 12वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे पीएम मोदी, जानिए नेहरू और इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड