भारत अनेकता में एकता के लिए जाना जाता है. यहां की खूबसूरती इसी में है कि यहां विभिन्न धर्मों के लोग एकसाथ रहते हैं. यहां सबसे ज्यादा आबादी हिंदू और फिर मुस्लिम धर्म को लोगों की है. 2011 की जनगणना के अनुसाह देश में 96.63 करोड़ लोग हिंदू और 17.22 करोड़ मुस्लिम लोग रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के किस शहर में सबसे कम और सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी रहती है? यदि नहीं तो चलिए जानते हैं.


किस राज्य में रहते हैं सबसे कम मुस्लिम?
जनगणना के अनुसार देश में सबसे कम मुस्लिम मिजोरम में रहते हैं. बता दें मिजोरम में मुस्लिम आबादी राज्य की जनसंख्या का 1.4 प्रतिशत है. वहीं देश में मिजोरम के बाद सबसे कम मुस्लिम आबादी सिक्किम में है, जहां 1.6 प्रतिशत मुस्लिम धर्म के लोग रहते हैं. सबसे कम मुस्लिम आबादी में तीसरे नंबर पर हिमाचल प्रदेश आता है जहां 2.2 प्रतिशत मुस्लिम धर्म के लोग रहते हैं. साथ ही इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ओडिशा तो वहीं पांचवे नंबर पर नागालैंड आता है. जहां ओडिशा में 2.2 तो वहीं नागालैंड में 2.5 प्रतिशत मुस्लिम रहते हैं.


इस राज्य में रहते हैं सबसे ज्यादा मुस्लिम
सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी के लिहाज से दुनिया में तीसरे नंबर पर आता है. जहां 21 करोड़ से ज्यादा मुसलमान रहते हैं. जो कुल जनसंख्या का 14.23 प्रतिशत हिस्सा है. वहीं राज्यों की बात करें तो देश में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी उत्तर प्रदेश में रहती हैं. जहां 19.3 प्रतिशत मुस्लिम रहते हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल का नाम आता है जहां 25 प्रतिशत मुस्लिम रहते हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर बिहार का नाम आता है जहां 16.9 फीसदी मुस्लिम जनसंख्या रहती है. वहीं लिस्ट में चौथे पर महाराष्ट्र और पांचवे पर असम का नंबर आता है.