Most Used English Letter: जब भी हम लिखते हैं या फिर बोलते हैं तो हमारे मुंह से शब्द अपने आप निकलते हैं और वाक्य आसानी से बनते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की अंग्रेजी भाषा में एक ऐसा अक्षर है जो बोलने और लिखने में सबसे ज्यादा बार आता है? आइए जानते हैं कौन सा है वह अक्षर और इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य.
इंग्लिश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला अक्षर
अक्षर 'E' अंग्रेजी भाषा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. बड़े टेक्स्ट सैंपल, किताबों, अखबारों और बोली जाने वाली बातचीत के आधार पर की गई स्टडीज से पता चलता है कि अंग्रेजी में इस्तेमाल होने वाले सभी अक्षरों में से लगभग 11-12% 'E' होता है.
क्या है इसके पीछे की वजह
अंग्रेजी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला शब्द 'the' है. यह अकेला शब्द ही 'E' के दोहराव में एक बड़ा योगदान देता है. इसके अलावा he, she, me, we और they जैसे जरूरी प्रोनाउन भी किसी अक्षर पर निर्भर हैं. Be और were जैसे शब्द भी उसके बिना खत्म हो जाएंगे.
ग्रामर के नियम
इंग्लिश ग्रामर 'E' और मजबूत करती है. कई प्लूरल नाउन '-es' में खत्म होते हैं और रेगुलर पास्ट टेंस क्रियाएं अक्सर '-ed' में. यह छोटी-छोटी चीजें भले ही मामूली लगें लेकिन लाखों वाक्य में यह अक्षर के दिखने की संख्या को बढ़ा देती हैं.
क्रिप्टोग्राफी और पहेलियों में यह क्यों मायने रखता है
'E' क्रिप्टोग्राफी में एक बड़ी भूमिका निभाता है. कोड तोड़ने वाले अक्सर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सिंबल को पहचान कर सीक्रेट मैसेज को डिकोड करना शुरू करते हैं. इसे आमतौर पर 'E' माना जाता है. फ्रिकवेंसी एनालिसिस नाम का यह तरीका सदियों से इंक्रिप्टेड टेक्स्ट और युद्ध के समय के कोड को तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है.
एक बड़ा लैंग्वेज चैलेंज
'E' इतना जरूरी है कि इसे पूरी तरह से नजरअंदाज करना इंग्लिश राइटिंग में सबसे बड़ी चुनौती माना जाता है. इसके बावजूद भी 1939 में लेखक अर्नेस्ट विंसेंट राइट ने 'गैड्सबी' नाम का पूरा नवल लिखकर इस असंभव काम को कर दिखाया था. यह नॉवेल लगभग 50000 शब्दों का था और उसमें एक बार भी 'E' अक्षर का इस्तेमाल नहीं किया गया था. 'E' के अलावा 'T' ऐसा अक्षर है जो लगभग 9% इंग्लिश टेक्स्ट में आता है और 'A' लगभग 8% में आता है.
ये भी पढ़ें: कहां है मगध सम्राट बिम्बिसार का खजाना, जिसे कोई नहीं पाया खोज; मिल गया तो मालामाल हो जाएगा भारत