दुनिया में हर देश के नागरिकों को विदेश यात्रा के लिए अलग-अलग वीजा की सुविधाएं मिलती है. जब भी कोई कहीं विदेश जाता है तो वहां जाने के लिए वीजा की जरूरत होती है और इसी के आधार पर उस देश में एंट्री मिल पाती है. दुनिया में जितनी जगहों पर बिना वीजा के जाया जा सकता है, उतना ही उस देश का पासपोर्ट मजबूत माना जाता है. हाल ही में दुनिया के पासपोर्ट को लेकर एक रैंकिंग जारी की गई है. यह रैंकिंग Henley Passport Index ने जारी करता है और वो बताता है कि किस देश का पासपोर्ट कितना ताकतवर है. इसने यह भी बताया है कि किस देश का पासपोर्ट सबसे कमजोर है और पाकिस्तान की क्या हालत है, चलिए जानें.
पाकिस्तान की हालत खराब
पाकिस्तान के पासपोर्ट ने साल 2025 में नीचे से चौथा स्थान हासिल किया है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में पाकिस्तान के पासपोर्ट से नीचे सिर्फ तीन देशों के पासपोर्ट हैं, जो कि हिंसा और गृहयुद्ध से घिरे हुए हैं. पड़ोसी मुल्क के पासपोर्ट के जरिए 32 देशों में बिना वीजा के यात्रा की जा सकती है. यानि कि उन देशों में पाकिस्तानी बिना पहले ये वीजा लिए जा सकते हैं, लेकिन इसमें दुनिया के प्रमुख देशों का नाम शामिल नहीं है. वैश्विक रैंकिंग के अनुसार पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया का चौथा सबसे कमजोर पासपोर्ट बताया गया है.
सबसे कमजोर किस देश का पासपोर्ट
इस लिस्ट में पाकिस्तान से भी कमजोर पासपोर्ट के नाम दिए हुए हैं. जिसमें यमन, सोमालिया को 96वें नंबर पर रखा गया है. वहीं पाकिस्तान से नीचे इराक है जोकि 97वें नंबर पर है, सीरिया 98वें नंबर पर और अफगानिस्तान 99वें नंबर पर है. इन चारों देशों की रैंकिंग पासपोर्ट के मामले में सबसे ज्यादा खराब है. 2024 की रिपोर्ट में पाकिस्तान का पासपोर्ट यमन के साथ मिलकर चौथे सबसे कमजोर पासपोर्ट के रूप में दर्ज किया गया था, लेकिन 2025 में पाकिस्तान की रैंकिंग एक प्वाइंट पर जरूर सुधरी है, लेकिन अच्छी तो बिल्कुल भी नहीं है.
कौन करता है पासपोर्ट की रैंकिंग
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 199 पासपोर्ट और 227 देशों की यात्राओं की सुविधाओं का वर्णन करता है. यह देखता है कि किसी पासपोर्ट पर कितने देशों में बिना वीजा, वीजा ऑन अराइवल, ई-वीजा या फिर ट्रैवल परमिट से यात्रा की जा सकती है.
भारत का कौन सा नंबर
भारत की बात करें तो इस रिपोर्ट में भारत के लिए अच्छी खबर है. भारत ने पिछले छह महीने में 8वें प्वाइंट पर छलांग लगाई है. 2024 की रिपोर्ट में भारतीय पासपोर्ट का नंबर 85वां था, जो कि अब 77वें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं अमेरिका और ब्रिटेन का नंबर धीरे-धीरे नीचे गिर रहा है. अमेरिका अब 10वें स्थान पर है, वहीं ब्रिटेन 6वें नंबर पर आ गया है.
यह भी पढ़ें: चीन के लोगों को कितने रुपये में मिलता है भारत का टूरिस्ट वीजा? शुरू हो रहे आवेदन