एक औरत के लिए मां बनना उसके जीवन के सबसे हसीन पलों में से एक होता है. हालांकि, मां बनने की के लिए भी एक जरूरी उम्र होती है, क्योंकि उससे पहले मां बनने से इसका प्रभाव बच्चे के विकास पर पड़ता है. कभी-कभी मां और बच्चे दोनों पर ही इसका प्रभाव देखने को मिल जाता है. मां बनने के साथ महिला की जिंदगी में कई जिम्मेदारियां आ जाती हैं. उनको खुद की सेहत के साथ बच्चे का भी पूरा ध्यान रखना होता है. यही कारण है कि विकसित देशों में महिलाएं मां बनने का फैसला देर से लेती हैं. वहीं, आर्थिक तौर पर पिछड़े कुछ देशों में महिलाएं कम उम्र में ही मां बन जाती हैं. चलिए, आपको बताते हैं कि दुनिया के किस देश में महिलाएं सबसे कम उम्र में मां बन जाती हैं?
किस देश में लड़कियां कम उम्र में बनती हैं मां?
WorldAtlas की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में कुल 21 ऐसे देश हैं, जहां महिलाएं औसतन 18 साल से 19.6 साल उम्र के बीच पहले बच्चे को जन्म देती हैं. इनमें से ज्यादातर दक्षिण अफ्रीका रीजन के हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अंगोला वह देश है, जहां महिलाएं सबसे कम उम्र में मां बन जाती हैं. अंगोला के बाद दूसरे नंबर पर हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश का नाम आता है, यहां महिलाएं औसतन 18.1 साल की उम्र में मां बन जाती हैं. तीसरे नम्बर पर नाइजर आता है, जहां पहले बच्चे को जन्म देने की औसत उम्र 18.1 साल है. चाड में यह आंकड़ा 18.2 साल का है. नाइजर एक ऐसा देश है, जहां 20 से 24 वर्ष की 51 प्रतिशत महिलाओं ने बताया कि उन्होंने पहले बच्चे को 18 साल की उम्र में ही जन्म दिया था. माली में यह आंकड़ा 18.6 साल का है और युगांडा और घाना में मां बनने की औसतन उम्र 18.6 साल और 18.9 साल है.
जल्दी मां बनने के कारण
इन आंकड़ों से पता चलता है कि दुनियाभर में कम उम्र में मां बनने के मामले आज भी चुनौती बने हुए हैं. खासकर अफ्रीकी और दक्षिण एशियाई देशों में यह ट्रेंड देखने को मिलता है, जहां शिक्षा की कमी, जागरूकता की कमी, गरीबी और पारंपरिक सोच इसके पीछे मुख्य कारण हैं. बांग्लादेश की बात करें तो यह मुस्लिम बहुल देश है, जहां लगभग 51 प्रतिशत लड़कियों की शादी 18 साल की उम्र से पहले ही कर दी जाती है. कम उम्र में शादी और बच्चे पैदा करने से बांग्लादेश में महिलाओं को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें- Israel Iran War: जंग से दुनियाभर में फैल रहा है जहर, बारूद से कई देशों के बराबर कार्बन पॉल्यूशन कर रहा इजरायल