IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 सीजन को लेकर लोगों के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा है. आज से मिनी ऑक्शन के साथ यह सफर शुरू होने जा रहा है. इस बार आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने एक बार फिर से भारत के बाहर नीलामी आयोजित करने का फैसला किया है. आईपीएल 2026 मिनी एक्शन आज अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है. इसी बीच आइए जानते हैं इस ऑक्शन और शहर के बारे में कुछ खास जानकारी.

Continues below advertisement

अबू धाबी को मेजबान शहर के रूप में चुना गया 

संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी हाई प्रोफाइल खेल और मनोरंजन कार्यक्रमों के लिए एक पसंदीदा वैश्विक डेस्टिनेशन बनती जा रही है. अपने वैश्विक स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतर कनेक्टिविटी, लग्जरी हॉस्पिटैलिटी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी के शानदार अनुभव के साथ यह शहर आईपीएल नीलामी जैसे बड़े इवेंट के लिए एकदम सही जगह है. पिछले कुछ सालों में अबू धाबी ने आईपीएल मैच, आईसीसी इवेंट, यूएफसी टूर्नामेंट और ग्लोबल कॉन्सर्ट की भी मेजबानी की है. यही वजह है कि अब यह शहर भारतीय क्रिकेट प्रशासकों के लिए एक भरोसेमंद स्थान बन चुका है. 

Continues below advertisement

अबू धाबी में कहां होगी नीलामी 

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी के यास द्वीप के एतिहाद एरिना में आयोजित किया जा रहा है. यह मध्य पूर्व के सबसे बड़े और सबसे एडवांस्ड इनडोर मनोरंजन स्थलों में से एक है. इसकी बैठने की क्षमता लगभग 18000 है. 2021 में खोला गया यह एरिना अरबी संस्कृति से प्रेरित है और अपने आधुनिक डिजाइन और अपनी टिकाऊ वास्तुकला के लिए पहचाना जाता है. यहां पर मौसम की परवाह किए बिना पूरे साल इवेंट का आयोजन होता रहता है.

अबू धाबी आईपीएल फ्रैंचाइजी के लिए क्यों सबसे ठीक

अबू धाबी फ्रेंचाइजी के लिए काफी बढ़िया लॉजिस्टिक्स प्रदान करता है. इनमें लग्जरी होटल, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बेहतर परिवहन प्रणाली और टॉप क्लास इवेंट मैनेजमेंट सेवाएं शामिल हैं. फ्रेंचाइजी मालिक, टीम अधिकारी, स्काउट और ब्रॉडकास्टर्स एक ही जगह आराम से काम कर सकते हैं.

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन की कुछ जरूरी बातें 

ऑक्शन पूल में कुल 350 खिलाड़ी हैं. इनमें 240 भारतीय खिलाड़ी और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से 10 फ्रेंचाइजी में सिर्फ 77 स्लॉट मौजूद हैं. इस वजह से यह बोली काफी ज्यादा कॉम्पिटिटिव हो जाती है. आईपीएल 2026 मिनी एक्शन एक स्ट्रक्चर्ड फॉर्मेट को फॉलो करता है. इसमें टीमें रिटेन किए गए खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए एक फिक्स्ड पर्स के साथ आती हैं. हर फ्रेंचाइजी को 18 से 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड बनाए रखना होता है. हर स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं और प्लेइंग 11 में सिर्फ चार को ही खेलने की इजाजत है.

ये भी पढ़ें: 2014 से पहले BJP के खाते में था कितना पैसा, 11 साल में इसमें कितना हुआ इजाफा?