फिल्म इंडस्ट्री में बीते कुछ सालों में धार्मिक विषयों से जुड़ी फिल्मों की बाढ़ सी आई है. कल्कि, ब्रह्मास्त्र, आदिपुरुष कुछ ऐसी धार्मिक फिल्में हैं, जिनकी चर्चा काफी रही. भगवान राम पर बनी प्रभास की आदिपुरुष तो बुरी तरह फ्लॉफ रही थी, लेकिन अब रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म रामायण का फर्स्ट लुक सामने भी आ चुका है. माना जा रहा है कि रणबीर कपूर स्टार रामायण दीपावली के आसपास रिलीज हो सकती है. उधर, एसएस राजामौली भी महाभारत पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं. 

ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि धर्म से जुड़े टॉपिक्स पर फिल्म कैसे बनती है? इसके लिए कहां और किससे परमिशन लेनी पड़ती है? क्या फिल्म बनाने से पहले भी विशेष अनुमति की आवश्यकता होती है? चलिए जानते हैं इन सवालों के जवाब. 

क्या फिल्म बनाने से पहले लेनी होती है परमिशन?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर कोई व्यक्ति धार्मिक विषय पर फिल्म बनाना चाहता है तो क्या उसे फिल्म बनाने से पहले कहीं परमिशन लेनी होगी? जवाब है- नहीं. दरअसल, धार्मिक टॉपिक्स पर फिल्म बनाने से पहले हमें परमिशन की आवश्यकता नहीं होती है. हालांकि, अगर फिल्म में किसी निजी संपत्ति, धार्मिक जगहों को फिल्माया जा रहा है तो उससे संबंधित विभाग या व्यक्ति से परमिशन की आवश्यकता जरूर होती है. इसके अलावा कॉपीराइट से जुड़ विषयों पर भी विशेष अनुमति की आवश्यकता होती है. धर्म से जुड़े विषयों पर फिल्म बनाने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि फिल्म निर्माता को इस बात का ध्यान रखना होता है कि फिल्म में कोई भी डालयॉग या दृश्य ऐसा न दिखाया जाए जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हों. 

रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड से लेना होता है सर्टिफिकेट

देश में जितनी भी फिल्में बनती हैं, उन्हें रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही रिलीज किया जाता है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन एक वैधानिक संस्था है, जो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है. यह बोर्ड फिल्मों को उनके कंटेंट के हिसाब से सर्टिफिकेट देने का काम भी करता है. इसके अलावा अगर सेंसर बोर्ड को फिल्म में दर्शाए गए किसी दृश्य पर आपत्ति होती है तो बोर्ड उसे सेंसर करने यानी हटाने का निर्देश भी दे सकता है. सेंसर बोर्ड चार कैटेगरी में फिल्मों को सर्टिफिकेट जारी करता है. ये कैटेगरी हैं- U, U/A, A, S सर्टिफिकेट. 

यह भी पढ़ें: कौन थे पहले दलाई लामा, यहां देखें तिब्बत के धर्मगुरुओं की पूरी लिस्ट